सूरजपुर 30/07/2021,अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के सख्त निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी है। बीते गुरूवार को थाना विश्रामपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गांगीकोट के तालाब नर्सरी में दबिश देकर जुआ खेलते 6 लोगों मोहम्मद हुसैन उर्फ मुन्ना, ओमप्रकाश राजवाड़े, हेमंत साहू, भुनेश्वर पैंकरा, सोहन सिंह व राहुल राजवाड़े को रंगे हाथों पकड़ा। जुआ फड़ से 17500 रूपये जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस ने जुआ खेल रहे इन जुआड़ियों से 2 नग मोटर सायकल भी जप्त किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एसआई केडी बनर्जी, एएसआई सोहन सिंह, एलपी गुप्ता, राजाराम राठिया, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, संजय यादव, रामनिवास तिवारी, जयप्रकाश कुजूर, आरक्षक अकरम मोहम्मद, अखिलेश पाण्डेय, महेश सिदार, अजय प्रताप राव व देवनंदन राजवाड़े सक्रिय रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.