*एमएलबी स्कूल से 3 शिक्षक हुए सेवानिवृत्त भावभीनी विदाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*दमोह।* शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय दमोह में 30 जून को शाला के 3 शिक्षक एक साथ सेवा निवृत्त हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों में आरके रोहित, विष्णु यादव व श्रीमती लीला राजपूत शामिल है। इस अवसर पर शालेय परिवार के शिक्षकों ने तीनों शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पर एक भावपूर्ण विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में एमएल यादव विकास खंड शिक्षा अधिकारी दमोह रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला के प्राचार्य एसएल अहिरवाल रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन पूजन बंधन से हुआ इसके पश्चात् कार्यक्रम के केंद्र बिंदु रहे तीनों सेवा निवृत्ति ले रहे शिक्षकों का जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य एसएल अहिरवार के द्वारा शाल व श्रीफल भेट कर फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर एचएन नेमा डीईओ ने अपने संबोधन में तीनों शिक्षकों का अच्छे स्वस्थ व उनके सक्रिय दीर्घ जीवन की मंगल कामना की। एमएल यादव ने भी तीनों शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। शाला के प्राचार्य ने अपने संबोधन में तीनों शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ रहने व सामाजिक कार्यों में संलग्न रहने हेतु प्रेरित किया व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के संभागीय संगठन मंत्री पारस जैन ने भी 3 शिक्षकों को उनके स्वस्थ व आनंदमय जीवन की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन एमके खरे ने किया। आभार डीपी वर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे सभी शिक्षकों ने आरके रोहित, व्हीपी यादव व श्रीमती लीला राजपूत का फूल माला व तिलक लगाकर सम्मान किया वह तीनों शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी।
आशुतोष गौतम की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.