*तारण तरण दिगंबर जैन युवा परिषद एवं तारन टीवी, तारणम गुरुकुल के तत्वाधान में आयोजित आरती तारण स्वामी की गायन प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया*
*दमोह।* तारण तरण दिगंबर जैन युवा परिषद एवं तारन टीवी, तारणम गुरुकुल के तत्वाधान में आयोजित आरती तारण स्वामी की गायन प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें देशभर से करीब 250 बच्चों ने भाग लिया सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी
इसमें प्रथम 11 विजेताओं को पुरस्कृत करने हेतु ऑनलाइन वोटिंग का भी विकल्प दिया गया जिसके माध्यम से सभी ने ऑनलाइन वोटिंग कराने का भरपूर प्रयास किया 20 मई से 30 जून तक आयोजित इस प्रतियोगिता में लाखों लोगों तक गुरु महाराज की वाणी को पहुंचाने का प्रयास किया गया अंतिम दिन ऑनलाइन वोटिंग का परिणाम घोषित किया गया जिसमें बटियागढ़ के पर्व प्रथम कुमकुम जैन तेंदूखेड़ा द्वितीय मेघना जैन भोपाल तृतीय अंचल बटियागढ़ चतुर्थ जय बटियागढ़ पांचवें प्रणव जैन सोहागपुर चटनी रितेश जैन पटेरा आठवीं हर्ष जैन पटेरा साथ में श्रीमती श्वेता जैन पथरिया नोवा आकृति जैन दमोह दसवां भूमिका पथरिया अवनी जैन टिमरनी पूजा फुटेरा जूही जैन समनापुर ने ग्यारहवा स्थान प्राप्त किया बाकी सभी प्रतियोगियों को श्रीमंत संजीव तारण भोपाल द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा उपर्युक्त 11 नंबर पर आने वाले सभी प्रतियोगियों को आनंद जैन भूपेंद्र जैन सतेंद्र जैन एलआईसी परिवार फुटेरा वाले दमोह द्वारा चांदी के सिक्कों से सम्मानित किया जाएगा एवं प्रथम आने वाले प्रतिभागी को सेठ अनुराग जैन सिवनी द्वारा सम्मानित किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में अध्यक्षता समाज रत्न विकास समैया श्रीमंत संजीव तारण भोपाल नेमचंद भिड़ा सेठ सुरेंद्र जैन भाट खमरिया चौधरी राजकुमार दमोह मार्गदर्शक के रुप में दानपत सेठ शिखर चंद जैन राकेश राय साहब बांदा सेठ कैलाश चंद जैन तेंदूखेड़ा पंडित रूपचंद दमोह एवं विशेष सहयोगी यों में पप्पू भैया संतोष जैन पटेरा प्रशांत जैन बटियागढ़ अजय जैन बटियागढ़ सेठ रमेश जैन पथरिया सेठ सौरव जैन भाट खमरिया सुनील जैन पिपरोधा वाले दमोह चौधरी राजकुमार जैन दमोह सेठ दया चंद जैन तेंदूखेड़ा राहुल तारण पथरिया पवन तारण चारु दमोह अखिल तारण पथरिया प्रणव जैन सुहागपुर आदि का विशेष सहयोग रहा उक्त कार्यक्रम का सम्मान समारोह आगामी समय में तीर्थ क्षेत्र पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एवम संयोजन भूपेंद्र जैन दमोह ने किया आभार चौधरी राजकुमार ने व्यक्त किया। आरती गायन प्रतियोग्यता में दमोह की आकृति दसवें स्थान पर रही।
दमोह से आशुतोष गौतम की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.