Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, July 4, 2021

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ीयो की सरकार बनाने 40 युवाओं ने लिया संकल्प थामा जोगी कोंग्रेस का दामन



*कांग्रेस बीजेपी से युवाओं का मोह भंग - आशीष जैन*


*प्रथम चरण में 100 सक्रिय सदस्य हर  विधान सभा में बनाएंगे*


*जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)* के *प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी* के आदेशानुसार आज दिनांक *03.07.2021* को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला स्तरीय आवश्यक बैठक जिला कार्यालय नवागढ़ में रखा गया था।जिसमे  *दुर्ग लोक सभा प्रभारी नवीन अग्रवाल,के मुख्य आतिथ्य मे नवागढ़ विधान सभा प्रभारी  जलेश्वर टंडन बेमेतरा जिलाध्यक्ष आशीष जैन * की *अध्यक्षता*किये


कार्यक्रम का शुभारंभ जनता कांग्रेस जे के संस्थापक *स्व.अजीत प्रमोद कुमार जोगी जी* के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।


 बैठक में बेमेतरा जिला के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को

 आगामी 2 महीनों में चलने वाले *सदस्यता अभियान* की रणनीति के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें *'खेत चलो अभियान* के अंतर्गत हर ब्लॉक में कम से कम 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ तथा जिला सदस्यता अभियान के प्रभारी की जिम्मेदारी जाकिर खान को सौंपा गया । इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा प्रभारी नवीन अग्रवाल ने कहा कि 2023 के आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने एवं जोगी जी के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए जोगी कांग्रेस मैदान में उतर चुकी है जुलाई अगस्त के महीने में  चलने वाले सदस्यता अभियान में नव निर्वाचित,और पराजित जनप्रतिनिधि,युवा

शिक्षित,बेरोजगार,शराब से प्रताड़ित महिला, महिला स्व सहायता समूह कार्यकर्तागण,

किराना दुकान मालिक, को शामिल किया जाएगा साथ ही साथ अगस्त 2021 में कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण को दिया जाएगा जिसमें 10 पूर्ण कालीन सदस्य चुने जाएंगे सभी सदस्यों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा । कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए नवागढ़ विधानसभा प्रभारी जलेश्वर टंडन ने कहा जोगी कांग्रेस के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उतर गए हैं और मिशन 2023 में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं ।*

तो वही बेमेतरा जिलाध्यक्ष आशीष जैन ने कार्यकर्ताओं को जनता के मूलभूत समस्याओं को मिलकर निराकरण करने हेतु सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा। साथ ही साथ जिले के सभी ब्लाक अध्यक्ष को 15 दिवस के भीतर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करने को बोला। इस अवसर उबारन दास बर्मन वरिष्ठ नेता जोगी कांग्रेस, जाकिर खान महामंत्री, संतोष चौहान बेमेतरा ब्लाक अध्यक्ष,नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष भुरू राम साहू,साजा ब्लाक अध्यक्ष बुधराम साहू,धमधा ब्लाक अध्यक्ष धनेश्वर वर्मा,महामंत्री बालक दास सोनवानी,देवेंद्र बांधे सचिव,अन्नपूर्णा ठाकुर,अशोक रात्रे,सुरेन्द्र नेगी उपाध्यक्ष, सहित  प्रवेश करने वाले युवाओं में प्रमुख रूप से बेमेतरा विधानसभा राका के अजहर नियाजी साबिर नियाजी तौसीफ खान रमेश गायकवाड गुनीराम साहू, भगवानी यादव, उमेश यादव भुनेश्वर यादव उमेश यादव शैलेंद्र सोनी नवागढ़, सत्रोहन धृत लहरें झिलगा, गायत्री साहू बेरला, हिरेश टंडन झील गा, रामसिंह बांधे, चंद्रभान सिंह चौहान, छोटू यादव प्रतापपुर, इब्राहिम खान राका, की अयोध्या यादव बो डतरा, वैशाखी यादव प्रतापपुर सोनू यादव प्रतापपुर सुनील बघेल मारो इस्माइल खान राका, नरेंद्र भारतीय मक्खनपुर मोहन नवरंगे सारे गांव, जितेंद्र चेलक राजेश बघेल मक्खनपुर भुनेश्वर यादव लखन रजक मुरता, पप्पू साहू राका सहित बड़ी संख्या में

 जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

मंच संचालन मनोज नौरंगे ने किया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad