सूरजपुर - 04 जुलाई 2021, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री बजरंग वर्मा को जिले में पदस्थ जिला अधिकारियों से उनके अधिनस्थ संचालित अनुविभाग स्तरीय, विकास खंड स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त करने एवं प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन का परीक्षण कर विभागवार संक्षिप्त टीप तैयार कर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रत्येक समय-सीमा की बैठक में प्रस्तुत करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी समस्या को लेकर जिला कार्यालय, अनुविभाग स्तरीय कार्यालय, विकास खंड स्तरीय कार्यालय पर आने वाले ग्रामीणों जन को अनावश्यक भटकाव से रोकने एवं उनके ग्राम स्तर पर ही उनकी छोटी-छोटी समस्या जैसे- अविवादित नामान्तरण, अविवादित बटवारा, अविवादित सीमांकन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मजदूरी भुगतान, हैंडपंप मरम्मत आदि के निराकरण हेतु 15 जुलाई 2021 से प्रत्येक पटवारी हल्के के पंचायत भवन में समस्या निदान शिविर लगाये जाने का निर्णय लिया गया है।
जिले में आयोजित होने वाले समस्या निदान शिविर के सफल आयोजन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत से चर्चा कर शिविर का दिनांक, शिविर में निराकृत होने वाले समस्याओं की सूची आदि तैयार कर आगामी 06 माह का कार्यक्रम तैयार करने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री बजरंग वर्मा जिला कार्यालय सूरजपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.