बिजय कुमार
पखांजुर ////परलकोट में यूरिया खाद की कमी और बीज को अधिक दामों में बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद पखांजुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनंजय नेताम अपने टीम के साथ परलकोट के सभी बीज और खाद विक्रेताओं के दुकानों में पहुंचकर स्टॉक पंजी की जांच कर रहे है और दुकानदारों को अधिक दामों में खाद और बीज नही बेचने की हिदायत देते हुए दिखे ।और खाद विक्रेताओं को विक्रय पंजी का अवलोकन किया ।एवम जरूरी दस्तावेज और लाइसेंस की जांच की गई जिन दुकानदारों के पास पर्याप्त दस्तावेजों का अभाव पाया गया उन्हे नोटिस जारी किया जिसके बाद आगे वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा। एसडीएम पखांजुर धनंजय नेताम ने कहा की आज संजय फार्टिलाइजर पीवी 13, बाला कृषि केंद्र पीवी 39, पॉल ट्रेडर्स पखांजुर, पाल बीज भंडार कापसी, देवनाथ फार्टिलाइजर पखांजुर, पशुपति कृषि वस्तु भंडार, जय गुरु कृषि केंद्र कापसी, हरिलाल गुप्ता कापसी, विश्वास कृषि केंद्र कापसी, स्नेहा कृषि केंद्र पखांजुर,ध्रुव कृषिं केंद्र माटोली, व्यापारी कृषि केंद्र माटोली में स्टॉक पंजी का अवलोकन किया सभी विक्रेताओं को प्रिंसिपल लेटर मानकों के अनुसार माल बेचने और किसानों को पक्का बिल देने कहा गया है । अधिक दामों में बेचते पाए जाने पर ,या शिकायत मिलने पर दुकानदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । जहा अनियमितता पाई गई सभी को नोटिस दिया गया है । पीसी लाइसेंस के अभाव में जो दुकान का संचालन कर रहे है उनका दुकान सील किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.