Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, July 4, 2021

एसडीएम पखांजुर धनंजय नेताम एबम कृषी बिभाग के टीम के द्वारान परोलकोट क्षेत्र के सभी खाद और बीज दुकानो का औचक निरीक्षण किया सभी का स्टॉक पंजी का ब्योरा लिया गया।


 



बिजय कुमार

पखांजुर ////परलकोट में यूरिया खाद की कमी और  बीज को अधिक दामों में बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद पखांजुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धनंजय नेताम अपने टीम के साथ परलकोट के सभी बीज और खाद विक्रेताओं के दुकानों में पहुंचकर स्टॉक पंजी की जांच कर रहे है और दुकानदारों को अधिक दामों में खाद और बीज नही बेचने की हिदायत देते हुए दिखे ।और खाद विक्रेताओं को विक्रय पंजी का अवलोकन किया ।एवम जरूरी दस्तावेज और लाइसेंस की जांच की गई जिन दुकानदारों के पास पर्याप्त दस्तावेजों का अभाव पाया गया उन्हे नोटिस जारी किया जिसके बाद आगे वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा। एसडीएम पखांजुर धनंजय नेताम ने कहा की आज संजय फार्टिलाइजर पीवी 13, बाला कृषि केंद्र पीवी 39, पॉल ट्रेडर्स पखांजुर, पाल बीज भंडार कापसी, देवनाथ फार्टिलाइजर पखांजुर, पशुपति कृषि वस्तु भंडार, जय गुरु कृषि केंद्र कापसी, हरिलाल गुप्ता कापसी, विश्वास कृषि केंद्र कापसी, स्नेहा कृषि केंद्र पखांजुर,ध्रुव कृषिं केंद्र माटोली, व्यापारी कृषि केंद्र माटोली में स्टॉक पंजी का अवलोकन किया सभी विक्रेताओं को प्रिंसिपल लेटर मानकों के अनुसार माल बेचने और किसानों को पक्का बिल देने कहा गया है । अधिक दामों में बेचते पाए जाने पर ,या शिकायत मिलने पर दुकानदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । जहा अनियमितता पाई गई सभी को नोटिस दिया गया है । पीसी लाइसेंस के अभाव में जो दुकान का संचालन कर रहे है उनका दुकान सील किया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad