महासमुंद 21 जुलाई 2021/ संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से कहार भोई समाज के पदाधिकारीकारियों सौजन्य मुलाकात किया । जिसमें पूर्व में संसदीय सचिव के द्वारा की गई घोषणा पर , आज संसदीय सचिव चंद्राकर जी ने कहार भोई समाज को 4 लाख मंगल भवन हेतु स्वीकृत किया गया।
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी में दीपक औसर- अध्यक्ष, ओमप्रकाश औसर कोषाध्यक्ष, बलराम औसर-सचिव, पूर्व अध्यक्ष काजल कहार, बादल कहार, राजू औसर और पंचगण उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.