महासमुंद 21 जुलाई 2021/केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियो के लिए करियर गाइडेंस के अंतर्गत तरुणोत्सव कार्यक्रम का ऑन लाइन आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत डॉ ए करीम सहायक प्राध्यापक एवम पूर्व विभागाध्यक्ष शास महाप्रभु स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद द्वारा वाणिज्य की दुनिया विषय पर विद्यार्थियो को मार्गदर्शन दिए । वाणिज्य के बारे में बताते हुए सर ने कहा कि आज हर कदम पर वाणिज्य के लोग उत्तरोत्तर उन्नति कर रहे है । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ करीम जो रा से यो गुरूघासीदास वि वि के पूर्व समन्वयक रहे है, विद्यार्थियो के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए। दूसरे वक्ता के रूप में अजय कुमार राजा सहायक प्राध्यापक एवम विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने वाणिज्य के क्षेत्र में करियर के संभावना को सविस्तार समझते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । के वि में विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर तरुणोत्सव कार्यशाला में करियर के विभिन्न क्षेत्रों पर जानकारी प्रदान किया जा रहा है ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो को कैरियर गाइडेंस के संबंध में जागरूक करना है । पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम में स्वागत भाषण अंबरीश शुक्ला स्नातकोत्तर शिक्षक वाणिज्य द्वारा प्रस्तुत किया गया । तरुणोत्वास कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार चंद्राकर प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय महासमुंद ने किया ।
कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षको ,विद्यार्थियो ने स्वर्णिम पल का लाभ उठाया । विद्यार्थियो के लिए आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार चंद्राकर एवम आभार श अनिल कुमार शर्मा जी के द्वारा किया गया ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.