ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह
बस्तर/भानपुरी -मध्यप्रदेश राज्य निर्मित अवैध शराब को जिला बस्तर जगदलपुर अंतर्गत खपाने हेतु परिवहन करने की मुखबीर सुचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र सिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ0पी शर्मा,के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी उदयन बेहार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी निरीक्षक राजेश मरई के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 05.06.21 को मुखबीर सुचना के आधार पर प्र0आ0 नितेष मेश्राम के हमराह स्टाप आर0 मनोज सुधाकर आर0 सुखनाथ कश्यप सहायक आर0 रघुनाथ कोर्राम आर०चालक संदीप सलाम के टीम गठित कर ग्राम सालेमेटा मेन रोड पर नाकाबंदी किये इस दौरान वाहन कमांक सीजी 04 एलएल -7747 सफेद रंग की पोलो कार आया जिसे रोककर पुछताछ किये वाहन चालक द्वारा अपना नाम (01) बबली मलकीत सिंह उर्फ राजवीर सिंग पिता अवतार सिंग उम्र 33 वर्ष जाति सिख निवासी रामनगर मुक्तीधाम सुपेला जिला दुर्ग एवं वाहन मे बैठे अन्य लोग अपना नाम (02) चन्द्र भुषण सिह उर्फ बिटटु पिता जेन्द्र सिहं उम्र 28 वर्ष जाति राजपुत निवासी सुपेला जिला दुर्ग(03) जितेन्द्र कुमार कुर्रे पिता स्व0 मन्नुलाल कुर्रे उम्र 25 वर्ष जाति सतनामी निवासी जामकोट पारा कोंडागांव जिला कोंडागांव (04) करन सोनवानी पिता जैन सोनवानी उम्र 20 वर्ष जाति सतनामी निवासी घड़ी चौक सुपेला जिला दुर्ग का रहने वाला बताये जिसे रोककर पुछताछ किये जो बताये कि एक डस्टर वाहन क्रमांक सीजी 04- एच. यु.-3121 अंग्रेजी शराब की पेटी रखी हुई है जो पीछे से आ रहा है हम लोग सामने से रास्ता क्लीयर करते आ रहे है बताये, थोड़ी देर बाद सिलवर रंग की डस्टर वाहन कमांक सीजी 04- एच. यु.-3121 आये जिसे रोककर चालक से नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) सविन्द्र सिंह पिता हरवंश सिंह उम्र 24 वर्ष जाति सिख निवासी भिलाई कोहका पुरानी बस्ती सुपेला जिला दुर्ग साथ मे बैठे (62) रूपेस कुमार सोनी उर्फ राजा पिता पारस सोनी उम्र 19 वर्ष जाति सोनार निवासी सरगीपाली राईस मील के पीछे कोंडागांव जिला कोंडागांव का रहने वाला बताये वाहन का तलाशी लिया गया वाहन की बीच सीट व पीछे डिक्की में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी एवं कार्टून में मध्यप्रदेश निर्मित कुल 1400 नग गोवा अंग्रेजी शराब कुल जुमला शराब 252 लीटर कीमती लगभग 1,82,000/-रूपये, को वाहन से बरामद कर जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन सिलवर रंग की डस्टर वाहन कमांक सीजी 04- एच. यु.-3121 कीमती 7,00,000/रूपया एवं सफेद रंग की पोलो कार वाहन कमांक सीजी 04 एलएल -7747 कीमती 4,00,000/रूपया वाहन की कुल जुमला कीमत 11,00,000/ रूपया को, भी जप्त किया गया। पुछताछ में गिरफ्तार आरोपीयो द्वारा बताया कि गया कि उक्त शराब को अवैध रूप से बिकी करता था अन्य आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 42 आबकारी एक्ट का पाये जाने से पृथक से गिरफ्तारी की जाती है। मौके पर गिरफ्तार आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से थाना भानपुरी मे अपराध कमांक 61/21 धारा 34(2),42 आवकरी एक्ट कायम कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.