जिला मुंगेली
मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट 7898330631
मुंगेली महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कश्यप ने आज यहां बताया कि 07 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक वजन त्यौहार का आयोजन कोविड-19 के सुरक्षा मानको का पालन करते हुए किया जाएगा। जिसमें आगनबाड़ी केन्द्रों में नोडल अधिकारी, परियोजना अधिकारी, तथा सुपरवाईजर की उपस्थिति में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों का सही-सही वजन लिया जाएगा, साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र आने वाली 11 से 18 वर्ष के सभी किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट एवं बीएमआई निकाला जाएगा। वजन त्यौहार के आयोजन में ग्राम, वार्ड, मितानिन, वार्ड पंच, निगरानी एवं मूल्यांकन समिति के सदस्य, शाला के शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति को स्वैच्छिक रूप से इस अभियान में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि वजन त्यौहार के माध्यम से कुपोषण के मापदण्डों में अल्पवजन के आधार पर कुपोषण की सही जानकारी प्राप्त कर कुपोषण से बौनापन, दुर्बलता ज्ञात किया जाकर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर जन-जागरूकता लाने और ऐसे बच्चों के लिए विशेष योजना बनाकर सुपोषण में लाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.