मुरैना 30 जुलाई 2021/ शासन के निर्देशानुसार 7 अगस्त 2021 को प्रदेश के सभी जिलों में अन्न उत्सव कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इसके लिए जिले की सभी उचित मूल्य की दूकानों में साफ-सफाई एवं स्वछता के साथ-साथ हितग्राहियों की संख्या, दूकानदार का नाम, दुकान खुलने का दिन एवं समय की जानकारी भी अंकित कराएं। अन्न उत्सव को समारोह पूर्वक मनाने के लिए सभी दुकानों पर नियुक्त नोड़ल अधिकारी नांमाकित दुकानों का उत्सव के पूर्व निरीक्षण कर सभी तैयारियों का जायजा भी लें। उन्हें शासन द्वारा प्रदाय बैग में खाद्यान्न वितरित भी कराया जाएं। ये निर्देश कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि अन्न उत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल उद्बोधन 11.30 बजे से प्रारंभ होगा। कोविड-19 महामारी को देखते हुए अन्न उत्सव कार्यक्रम में शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि अन्न उत्सव कार्यक्रम में कोई अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित न रहे। साथ ही सभी शासकीय उचित मूल्य दूकाने खुले।
क्र. 300
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.