Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 31, 2021

नसे के विरूद्ध कोरबा पुलिस की कार्यवाही। नशीली इंजेक्शन बेचते हुए 03 आरोपी गिरफ्तार।

 

नसे के विरूद्ध कोरबा पुलिस की कार्यवाही। नशीली इंजेक्शन बेचते हुए 03 आरोपी गिरफ्तार।

नसे के विरूद्ध कोरबा पुलिस की कार्यवाही। नशीली इंजेक्शन बेचते हुए 03 आरोपी गिरफ्तार नसे के विरूद्ध कोरवा पुलिस की कार्यवाही।नशीली इंजेक्शन बेचते हुए 03 आरोपी गिरफ्तार।

55 नग इंजेक्शन, सिरिंज, मोटर सायकल एवं नगदी रकम 700 रू. बरामद नशीले इंजेक्शन का बिकी करते हुए 03 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में कोरबा पुलिस को सफलता मिली है। आरोपीयों के पास से 55 नग इंजेक्शन 07 नग सिरिंज, 01 मोटर सायकल एवंनगदी 700 रू. बरामद हुआ है।पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) को सूचना मिल रही थी, शहर मे प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेचने का गिरोह सकिय है। इनके द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाओं का विक्रय छोटे बच्चों से लेकर बडे बुजुर्गो तक को किया जा रहा है, जिससे समाज एवं शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। छोटे बच्चे से लेकर बडे बुजुर्ग तक नशीली दवा के चंगुल में फंसकर अपना जीवन एवं स्वास्थ्य बरबाद कर रहे है।पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा उपरोक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के बिक्री के कारोबार मे संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के उपरोक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर द्वारा स्वयं के निर्देशन,नगर पुलिस अधीद्वाक योगेश साहू के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी कोतवाली विवेक शर्मा केनेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया था। थाना प्रभारी कोतवाली विवेक शर्मा द्वारा चौकीप्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू कोगोपनीय सूचना संकलन पर लगाया गया था।आज दिनांक 30.07.2021 को विश्वस्त मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला कीआरोपीगण शेख नासीर पिता बसीर खान उम्र 35 वर्ष साकिन रामपुर आईटीआई एम-3 आगन बाड़ीकेन्द्र के पास चौकी रामपुर, पंकज शर्मा पिता श्री नवल शर्मा उम्र 36 वर्ष साकिन बैगीन डभरा चौकीरामपुर थाना कोतवाली, बाबूलाल साहू पिता मनहरण साहू उम्र 34 वर्ष साकिन ढोढीपारा भैंस खटालचौकी सीएसईबी थाना कोतवाली के एक मोटर सायकल मे सवार होकर शहर मे घुम-घुम करनशीली दवा का इंजेक्शन बेंच रहे है। उपरोक्त सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपीगण कोहिरासत में लेकर तलाशी लेने पर Pentazocine नामक प्रतिबंधित दवा का इंजेक्शन कुल 55 नग,07 नग सिरिंज पाया गया। आरोपीगण के संयुक्त कब्जे से कुल 55 नग प्रतिबंधित दवा का इंजेक्शन, 07 नग सिरिंज, मोटर सायकल बजाज डिस्कवर सीजी 12 एएच 6916 एवं बिकी रकम700 रूपए जप्त कर आरोपीगण को गिरफतार कर थाना कोतवाली कोरबा में धारा 22 एनडीपीएसएक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। प्रतिबंधित इंजेक्शन के 01 सीसीका वास्तविक मूल्य मात्र 07 रू. है। जबकि आरोपीगण द्वारा 01 सीसी को 200 रू. मे बेचा जा रहाथा।उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष सिंह सायबर सेलप्रभारी उप निरी. कृष्णा साहू, प्र.आर. विमलेश भगत, आर. गंगाराम डाण्डे, आर. योगेश राजपूत, आर.आशीष साहू आर. संजू श्रीवास, आर. श्याम सिदार एवं देव नारायण कुर्रे का महत्वपूर्ण भूमिका रहाl



No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad