ग्राम डोंगी में जनपद कृषि सभापति प्रतिनिधि द्वारा अरहर बीज का वितरण किया गया
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर...अरहर बीज वितरण कार्यक्रम कृषक_ ग्राम पोड़ी, पंचायत नवागांव,कृषि विस्तार अधिकारी रामावतार साहू ,यू.के. साहू, वैभव चक्रदेव, कृषि सभा प्रतिनिधि भानु प्रताप कश्यप ने अपने हाथों से कृषकों को अरहर का बीज वितरण किया.ग्राम डोंगी से कृषक हेमंत साहू,
परमेश्वर साहू ,राम साहू रविशंकर, लक्ष्मी दास, मथुरा साहू ,श्रवण साहू, ज्ञानेंद्र साहू, गंगाराम साहू ,इंद्रलाल साहू,विनोद यादव ने अरहर बीज प्राप्त किया. कृषि सभापति प्रतिनिधि भानु प्रताप कश्यप ने बताया कि खेत की मेड़ पार एवं बाड़ी में लगाकर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. दलहन की खेती करके कृषक स्वस्थ रहेंगे,दाल से किसानों को प्रोटीन प्राप्त होगा .इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज बीज वितरण कार्यक्रम किया गया.



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.