गुण्डरदेही । कारगिल विजय दिवस के 22 वी वर्षगांठ पर पूरे भारत देश के रणबांकुरो के जज्बे एवं उनकी शहादत को याद कर विजय दिवस के रूप मे मनाया गया। सोमवार को विजय दिवस के इस अवसर पर संस्कार नगरी अर्जुन्दा में युवाओं ने नगर के कारगिल चौक पर एकत्रित होकर रणबांकुरे के शहादत और जज्बे को सलाम किया। सांसद प्रतिनिधि विश्वास गुप्ता व युवा नेता पंकज चौधरी ने आज से 22 वर्ष पूर्व हुए कारगिल युद्ध को याद करते हुए कहा कि अटल जी के मजबूत इरादे व देश के जांबाज सैनिकों ने जो फतह कारगिल युद्ध में हासिल की थी वह हम सबके लिए प्रेरणा है । देश के सैनिकों ने भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दी मगर वह अपने इरादों से पीछे नहीं हटे। जिसके परिणाम स्वरूप ही मां भारतीय का यश पूरे ब्रह्मांड में फैला और एक नए भारत का उदय हुआ पूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष सूर्यकांत गजेंद्र युवा नेता दिगेंद्र साहू व वामन साहू ने कहा कि हम कारगिल में शहीद जवानों को नमन व उनके हौसले को सलाम करते हुए देश के सैनिकों से मिले प्रेरणा लेकर हम सदैव अपने देश हित के लिए काम करेंगे । इस अवसर पर राहुल साहू दुलेश्वर डडसेना धीरज देवांगन पवन सिन्हा गिरीश पाटिल प्रियेश देशमुख सूरज साहू मितेश यदु दानेश साहू सहित अन्य युवा मौजूद थे
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.