सूरजपुर - 10 जुलाई 2021, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने आज शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बतरा का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक, स्कूल में प्रवेशित छात्रों की संख्या की जानकारी लेकर फीस संबंधी व्यवस्थाओं से अवगत हुए। उन्होंने शासन द्वारा प्रदत निःशुल्क पाठ्य सामग्री को शीघ्र वितरण करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने मोहल्ला क्लास, शौचालय, टेबल-कुर्सी को साफ-सफाई रखकर व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने सभी शिक्षकों को प्रेरित किया तथा संबंधित शिक्षकों से पुस्तकों के प्रकाशन से अवगत हुए शिक्षकों ने एनसीआरटी की पुस्तकों से पढ़ाने की बात कही। जिला पंचायत सीईओ ने स्कूल परिसर में बन रहे अधूरे निर्माणाधीन भवन को शीघ्र पूरा करने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देशित किया तथा प्राचार्य को दीवार में जिले के कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारियों का नाम लिखने निर्देशित किया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.