सूरजपुर - 10 जुलाई 2021, माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा-निर्देशन में आज 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर एवं कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर तथा तालुका न्यायालय प्रतापपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिसमें न्यायालय मे लंबित राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद, जिला न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरणों एवं बैंक ऋण, विद्युत, जल के बकाया देयकों का प्रीलिटिगेशन तथा धारा 188 भा.द.वि., आपदा प्रबंधन अधिनिय 2005, एवं यातायात के सामान्य मामलों को नेशनल लोक अदालत में रखा गया। आज के नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय सूरजपुर में 10 एवं एक विशेष कुल 11 खण्डपीठ का गठन किया गया था, वहीं 01 खण्डपीठ कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर में तथा 02 खण्डपीठ प्रतापपुर तालुका न्यायालय में गठन किया गया था।
आज के नेशनल लोक अदालत में 489 लंबित प्रकरण एवं 1935 प्री.लिटिगेषन प्रकरण टोटल 2551 प्रकरण विचारार्थ में रखे गये थे। उक्त प्रकरणांे में से 210 लंबित प्रकरण एवं 927 प्री.लिटिगेषन प्रकरण टोटल 1137 प्रकरणों का पक्षकारों के आपसी समझौते के आधार पर सफलता पूर्वक निराकरण कर 10364950 रूपये का जिला सूरजपुर द्वारा अवार्ड पारित किया गया, जिसमें 1137 प्रकरणों से संबंधित व्यक्ति लाभान्वित हुये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.