लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने किया पदभार ग्रहण
सुकमा एसपी पद पर आज आई पी एस सुनील शर्मा ने पदभार किया ग्रहण, एस,पी के,एल,ध्रुव ने सौपी जवाबदारी, कुछ महीने पहले तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर सुकमा में कार्य कर चुके
अनुभवी आईपीएस सुनील शर्मा को अब जिले में पुलिस का नया कप्तान बनाया गया है,
जिले में नक्सली गतिविधियां एवं जिले की बाकी क्रियाकलापों से पहले से ही वाकिफ रहे, आईपीएस सुनील शर्मा को जिले को संचालित करने में ज्यादा समझने की आवश्यकता नहीं होगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे सुनील शर्मा को वैसे भी सुकमा जिले का काफी अनुभव रहा है जिसका उन्हें जिले में कार्य करने में काफी लाभ मिलेगा,पदभार ग्रहण करते ही सुनील शर्मा ने अपनी मन्सा जाहिर करते हुए कहा कि समाज मे भय हिंसा पैदा करने वालों को कोई छूट नही होगी, साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.