मुंगेली
मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट 7898330621
शिव सेना के राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम के तहत शहर एवं ग्रामीण इलाकों का दौरा कर आम लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।साथ ही साथ जिले सहित वनांचलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जैसे पथरिया लोरमी, सेतगंगा फॉस्टरपुरक्षेत्र के अनेक गाँवो का दौरा कर हो रहे अवैध कारोबार का जायजा लिए।इस दौरान शिव सेना के प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से लोगों ने शिकायत की की जिले सहित ग्रामीण इलाकों में शासन प्रशासन की मिलीभगत से सट्टा एवं शराब का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है।जिसके चलते लोगों को काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है।शराब प्रेमियों के द्वारा गली गली में शराब का सेवन करने से मुहल्लावासियों को परेशानियांऔर भी बढ़ जाती है।शराबी नशे के हालत में मुहल्ले में गाली गलौज करते हैं जिससे सभ्रांत लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।शिव सेना के के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली में23/07/2021को जिले सहित ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब एवं सट्टा के कारोबार पर अंकुश लगाने ज्ञापन सौंपे थे।
ज्ञापन में कहा गया है कि अति शीघ्र जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय मूँगेली के सामने उग्र आंदोलन की जायेगी।नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री डी आर आँचला ने शीघ्र कारवाही करने आश्वासन दिये।ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हरि कपूर सिंह, जिला अध्यक्ष सनत पटेल, जिला महासचिव धनंजय टंडन, सचिव संतोष साहू, के साथ बड़ी संख्या में कार्य कर्ता मौजूद थे।जिले सहित सेतगंगा क्षेत्र में अवैध शराब व सट्टा
के संदर्भ में दैनिक समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित करने से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया था।आई जी श्री रतन डाँडी के द्वारा मुंगेली जिले का आकस्मिक निरीक्षणके दौरान पुलिस अधीक्षक मुंगेली को जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शराब और सट्टा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने निर्देश दिए थे। उक्त संदर्भ में जिले के सभी दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।२६/07/२0२१कोअवैध शराब और सट्टा के संदर्भ में दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर फॉस्टरपुर पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम दुल्ला पुर निवासी बजरहा जोगवंशी ,जो कि लंबे समय से सेतगंगा में अवैध शराब व गांजा का कारोबार करता है।जिसके खिलाफ पुलिस थाना फॉस्टरपुर में अनेक मामले पंजीबद्ध है।ने बौखलाहट में शराब पीकर सेतगंगा चौक में समाचार प्रकाशित करने वालों को गाली गलौज करते हुए झूठे मामलो में फंसा दूंगा करके धमकी दिया है और पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली में२६.७.२०२१ को शिकायत की है कि मै नरेंद्र जयसवाल और् अखिल टों डर के यहाँ नौकरी करता हूँ. उनके कहने पर शराब और गां जा बेचता हू.कहना नहीं मानने पर गाली गलौज और अवैध वसूली करते हैं.
जो कि मनगढन्त, मिथ्या, बेबुनियाद शिकायत है शिकायत मे यह भी कहा गया है की मै उनसे परेशां न होकर आत्म हत्या करूँगा जिनका नरेंद्र और अखिल जवाब दा र होंगे.।ग्राम के नरेंद्र जायसवाल व अखिल टोन्ड र ने भी फर्जी शिकायत कर्ता बजर हा के खिलाफ२६/7/2021को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने शिकायत की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.