वनांचल क्षेत्र पैलीमेटा पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र में मनाया गया
*वजन त्यौहार
पैलीमेटा । छुईखदान ब्लाक के ग्राम पैलीमेटा ,ठाकुरटोला, जीराटोला, अचानक पुर, ठाकुर टोला, व पूरे क्षेत्र में धूम धाम से मनाया गया वजन त्यौहार
वजन त्योहार में जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन एवं ऊँचाई मापन किया गया। एवं 11 से 18 वर्ष तक के किशोरी बालिकाओं का भी वजन,ऊँचाई माप किया गया।
किशोरी बालिकाओं हिमोग्लोबिन टेस्ट नर्स स्टाप के द्वारा किया गया।
बच्चे के वजन लंबाई के हिसाब से आंगन बाड़ी कार्यकर्ता ने ग्राफ चार्ट से बच्चो की पोषित, कुपोषित, समान्य कुपोशित की जानकारी पलको प्रमाण पत्र देकर दी। साथ ही दाल,चावल संतुलित आहार,मूंगा भाजी, सजाया गया था
और सेवन करने माताओं को सुझाया गया। आंगनबाड़ी में प्रदान किये जाने वाले रेडी-टू-ईट-फूड से विभिन्न व्यंजन, ठेठरी, खुरमी, लड्डू एवमअन्य व्यंजन खिलाया गया। विभिन्न प्रकार के व्यंजन थाली तैयार किये गए थे। जो बच्चे जन्म से स्वस्थ है और अच्छे ग्रोथ में है उनका खूब तारीफ भी किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्टाप एवम ग्राम पंचायत सरपंच ने बच्चो के वजन विशेष प्रकाश डाला एवम सचिव जी में महत्वपूर्ण सहयोग किया ,युवातीगण,महिला शक्ति, मितानिन दीदियों,जनप्रतिनिधि, व नेहरु युवा केंद्र संगठन छुई खदान ब्लॉक NYV सर मनोज साहू का विशेष सहयोग राहा।
नागरिकगण मान्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.