बैहर /बालाघाट।
मध्यप्रदेश संजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज के मार्गदर्शन में आज नवनियुक्त अनुविभागीय दंडाधिकारी बैहर तमऩ़य वशिष्ट शर्मा सौजन्य से मुलाकात की गई
श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष हरीश कोठारी एवं पत्रकार मोहम्मद नसीम खान बृजेश भिवगड़े अन्य पत्रकार संघ शामिल थे इनके द्वारा फूल गुच्छ से स्वागत किया गया साथ ही अध्यक्ष हरीश कोठारी द्वारा बनाए गए बांस की सुंदर घड़ी इन्हें उपहार उपहार स्वरूप दी गई निश्चित रूप से युवा प्रशासनिक अधिकारी के आने से बैहर जनता जनार्दन को बहुत सी उम्मीदें हैं
विभागीय दंडाधिकारी हर तमन्ना वशिष्ठ शर्मा ने बताया कि ट्रेनिंग के बाद बीयर मेरी प्रथम पोस्टिंग है अभी मैं भैया को देख रहा हूं समझ रहा हूं और भैया के लिए जो अच्छा होगा मैं निश्चित रूप से कार्य करूंगा ।
बैहर से बृजेश भिवगड़े की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.