*शिक्षा समिति का बैठक संपन्न हुई भानुप्रतापपुर में*
"""""""'"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
*भानुप्रतापपुर :- माननीय सुनाराम तेता जी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भानुप्रतापपुर , शिक्षा समिति के अध्यक्षता में आयोजित की गई।* जिसमे 2016 से अब तक लंबे समय से बिना कारण बताए अनुपस्थित शिक्षाकों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। *मोहल्ला क्लास , में कोरोना गाईड लाईन के तहत क्लास लगाने । तथा मोहल्ला क्लास लगाने के लिए पालकों के सहमति लेने के सभी। संकुल प्रभारीयों, प्राचार्य, प्रधान पाठकों, को पत्र जारी करने के लिए कहा, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान, इक्को क्लब, मूलभूत समस्याओं के निराकरण, छात्र - छात्राओं नियमित उपस्थिति , प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला में शिक्षक कमी ,कक्षा 1से 8वी तक छात्र - छात्राओं नि: शुल्क पाढ्य पुस्तक एवं गणवेश,सुखा राशन, वितरण जानकारी, सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 से 11वी बालिकाओं को सायकिल वितरण की जानकारी, प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल विद्यालय आश्रम, छात्रावास, मराम्मत में साफ़ सफाई दिवाल की रंग- रोगन, शौचालयों के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। दिव्यांग छात्र- छात्रों को ट्राईसाईकिल, छात्रवृति वितरण की, जानकारी ।
जहां पर शिक्षक कमी है । शिक्षकों व्यवस्था करने की निर्देश किये । शिक्षा के सरोकार आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। श्री तेता जी ने कहा कि शिक्षा प्रति मैं वचनबद्ध हूं। लोगो को शाला ही नही ग्राम की भी मूल समस्याओं के प्रति जागरूक रहना होगा, बच्चो की शिक्षा के प्रति जिम्मेदार रहना होगा तथा इस कोविड़ काल में स्वास्थ्य के प्रति परिवार को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क भी रहना होगा। ने किया। इस अवसर पर माननीय श्रीमती मनीषा निशांत ठाकुर जनपद सदस्य माननीय कमलेश निषाद जनपद सदस्य श्री संजय ठाकुर BEO, श्री राधेलाल नुरेटी BRE श्री दुर्गेश शोरी,उपखंड शिक्षा अधिकारी, नितेश कोड़ोपी, आदि* कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे ।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.