*जनपद पंचायत बिरसा में काम ठप कर्मचारी बैठे हड़ताल में*
सालेटेकरी/बिरसा जनपद पंचायत बिरसा के अधिकारी कर्मचारी सचिव सा सचिव और अन्य संगठन द्वारा संयुक्त मोर्चा राज्य इकाई के आह्वान पर 22 जुलाई से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी गई है संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष दिलीप कूड़ा पे उपाध्यक्ष डी एस पर थे सचिव बीएल सैयाम सहित अन्य सदस्यों द्वारा तहसीलदार देवंती प्रत्यय को ज्ञापन सौंपा गया अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि 1 हफ्ते पूर्व मांगों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय पर ज्ञापन सौंपा गया था इसके लिए 7 दिन का समय भी दिया गया था लेकिन शासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते 14 व 20 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया गया लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ इधर 22 जुलाई से अधिकारियों वह कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी हड़ताल जनपद पंचायत बिरसा के प्रांगण में की जा रही है कर्मचारियों की हड़ताल पर होने से कार्यालय तो खुला लेकिन वहां पर कोई नहीं था कामकाज पूरी तरह से ठप रहा इस अवसर पर पंचायत अधिकारी डीएस परते, देवेंद्र ठाकरे बीएल सैयाम एस एच रामटेके ,उदय ढोक,अमृतलाल तुरकर ,विनोद रंहागडाले ,अशोक पटले, सहित अन्य मौजूद रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.