देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा शहर में बनने वाले हाईटेक नये बस स्टैण्ड सह कॉम्पलेक्स तथा पालिका बाज़ार सहित नवीन बाज़ार में बनने वाले पौनी पसारी शापिग कॉम्पलेक्स स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान कलेक्टर बेमेतरा भोसकर विलास संदीपान,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे ज्ञात हो कि इन दिनों बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र से नगर सौंदर्यीकरण तथा विकास के महत्त्वपूर्ण कार्य किए जाने है,जिसमें स्थल का निरीक्षण कर विधायक आशीष छाबड़ा ने करीब से स्थल को देखा तथा संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया इस अवसर पर अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,अजय शर्मा, पंचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा,श्रीमती रश्मि मिश्रा सभापति नगर पालिका बेमेतरा, रामठाकुर सभापति नगर पालिका बेमेतरा,रवि रजक,शंकर चौहान एल्डरमैन,पप्पू साहेब,राधे दुबे,वतन मिश्रा उपस्थित रहे
सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.