*कौशलाधीश सरकार साहू समाज मंदिर में हुआ वेक्सीनेशन का आयोजन*
*सामाजिक जनो ने लोगो का किया उत्साहवर्धन*
*दमोह।* राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के आवाहन एवं साहू समाज हटा की पहल पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ सौरभ जैन, डॉ उमाशंकर पटेल के नेतृत्व में नगर हटा के नायक तिगड्डा स्थित देव श्री कौशलाधीश जी सरकार साहू समाज मंदिर में पांचवे चरण में वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एएनएम कल्पना चौबे, आपरेटर आदित्य सोनी ने बताया कि 160 लोगो का टीकाकरण किया गया है।
इस दौरान राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दमोह जिला अध्यक्ष हरिशंकर साहू एवं नव नियुक्त छात्र प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ गायत्री साहू, नव नियिक्त जिला सहसचिव विनोद साहू ने वेक्सिनेशन कर रही टीम एवं टीका लगवाने पहुंचे लोगो का उत्साह वर्धन करते हुए उनका पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मान किया।
इस दौरान समाज के द्वारा अपील की गई कि सभी लोग अनियवार्य रूप से वेक्सिनेशन करवाये ताकि इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को हराया जा सके। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू, पन्ना लाल साहू, गुड्डा साहू दमोह, गुड्डा भाटिया, मुकेश साहू ककराई, लालू साहू, नवल साहू आदि सहित सामाजिक जनो की मौजूदगी रही।
*सी एन आई न्यूज मध्यप्रदेश जिला दमोह से आशुतोष गौतम की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.