लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
*छात्राओं को मिली निःशुल्क साइकिल खिल उठे चेहरे*
सुकमा-सरस्वती साइकिल योजना के तहत सुकमा जिले में स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया जा रहा है। सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी एवं सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा, कन्या शिक्षा परिसर सुकमा, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा और पोटाकेबिन हाई स्कूल कुम्हाररास सुकमा में कक्षा 9वीं की छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना की सायकिलें वितरित की।
इस अवसर पर हरीश कवासी ने कहा कि पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने में वरदान साबित हो रही है। खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी छात्राएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरना चाहती हैं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी, उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने में इस योजना ने संबल प्रदान किया है।
*समय की होगी बचत, स्कूल खुलने का है इन्तजार*
साइकिल की चाबी मिलते ही बच्चियों के चेहर खिल उठे। बालिकाओं ने कहा कि साइकिल मिलने से वे बहुत खुश है। अब उनके समय की बचत होगी। साथ ही स्कूल जाने में सुविधा मिलेगी। समय की बचत के साथ घर के अन्य काम और स्कूल के पढ़ाई लिखाई के लिए ज्यादा समय मिलेगा। अब बस उन्हें स्कूलों के पुनः प्रारंभ होने का इन्तजार है।
सुकमा विकासखण्ड अंतर्गत सास्वती साइकिल योजना की पात्रता रखने वाली 215 छात्रों में 131 को साइकिल प्रदान किया जा चुका है, शेष 84 छात्राओं को भी शिघ्र ही इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। साइकिल वितरण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुकमा रीना सिंह खण्ड स्त्रोत समन्वयक तथा स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.