अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ - उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती किया गया। उससे पहले डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट़यूट में उनका उपचार चल रहा था। एसजीपीजीआई में भर्ती होने पर उनका रक्तचाप और हृदय गति सामान्य है , लेकिन चैतन्यता का स्तर थोड़ा कम है। उनकी कई व्याधियों को ध्यान में रखते हुये उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन के गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है। एसजीपीजीआई के अनुसार यहां विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया गया है और उनकी यथोचित जांच और उपचार शुरू किया गया है। उनको ब्रेन स्ट्रोक औरमाईनर हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर होती चली गयी। चिकित्सकों ने उनके आगामी बारह घंटे बेहद अहम् बताये हैं। प्रोफेसर आर के धीमन , निदेशक एवं प्रख्यात हेपेटोलॉजिस्ट एवं प्रोफेसर गौरव अग्रवाल , एन्डोसर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी उनके उपचार की देखरेख कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह से स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली और तुरंत मुख्यमंत्री योगी को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें जिससे कल्याण सिंह को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध हो।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.