अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा -- सड़क पर लावारिस घुम रहे विक्षिप्त युवक की पतासाजी और डाक्टरी मुलाहिजा कराने के बाद बाराद्वार पुलिस ने न्यायालय के दिशा निर्देश पर उपचार हेतु राज्य स्वास्थ्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी (बिलासपुर) भेज दिया है।
इस संबंध में बाराद्वार थाना प्रभारी निरीक्षक लखेश केंवट ने अरविन्द तिवारी को बताया आज ग्रामिणों से सूचना मिली कि ग्राम पलाडीकलॉ में एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति कई दिनों से सड़क पर लावारिस हालत में घुम रहा है। जिस पर तत्काल थाना से पुलिस कर्मचारी भेजकर मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को संरक्षण में लेकर ग्रामीणों से उसके संबंध में पूछताछ किया गया। ग्रामवासियों ने उसे रामप्रकाश साहू पिता पुनीराम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी पलाडीकलॉ थाना बाराद्वार का होना तथा इसी तरह से हमेशा सड़क में लावारिस हालत में घुमते रहना बताया। जिसे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण नई दिल्ली के द्वारा संचालित योजना नालसा (मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के लिये विधिक सेवायें) योजना 2015 के अंतर्गत मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति रामप्रकाश साहू का डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। चिकित्सकीय रिपोर्ट प्राप्त होने पर थाना प्रभारी बाराद्वार एवं स्टाफ द्वारा मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति रामप्रकाश साहू को साथ लेकर माननीय जेएमएफसी न्यायालय सक्ती के समक्ष प्रस्तुत हुये। चिकित्सकीय दस्तावेज तथा रामप्रकाश साहू से बातचीत करने पर उसे मानसिक रूप से कमजोर होना पाये जाने से अग्रिम कार्यवाही हेतु राज्य स्वास्थय मानसिक चिकित्सालय सेंदरी , जिला बिलासपुर छ.ग. को परीक्षण एवं भर्ती करने हेतु आदेशित करने पर थाना बाराद्वार पुलिस द्वारा रामप्रसाद साहू को उसके पिता पुनीराम साहू के साथ राज्य स्वास्थ्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी , जिला बिलासपुर छ.ग. में भर्ती हेतु भेजा गया है। पुलिस के इस सराहनीय प्रयास से ग्रामवासियों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है। उक्त विक्षिप्त युवक को थाना लाकर नहलाने धुलाने , साफ सुथरा कपड़ा पहनाकर खाना खिलाने और उनके परिजनों के साथ बीएमओ ऑफिस , न्यायालय के बाद मेंटल हॉस्पिटल सेंदरी पहुंचाने में आरक्षक एलेक्स मिंज और डमरूधर गवेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.