Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, July 5, 2021

नक्सलक्षेत्र के गाँव गाँव जाकर वैक्सीन लगाने दीपिका ग्रामीणों को कर रही जागरूक

 


लोकेशन सुकमा

संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया




नक्सलक्षेत्र के गाँव गाँव जाकर वैक्सीन लगाने  दीपिका ग्रामीणों को कर रही जागरूक


मास्क व सेनेटाइजर भी कर रही वितरण



बांझपन,नपुंशकता, जनसख्या कम करने का हो रहा है दुष्प्रचार


गाँव से बाहर के लोगों को देखकर महिलाएं कर रही है दरवाजा बंद


वैक्सीनेशन हेतु जनजागरण की आवश्यकता



इन दिनों सम्पूर्ण सुकमा जिले में कोरोना के रोकथाम हेतु शासकीय अमलों के द्वारा उससे बचाव के सम्बंध में ग्रामीणों को बताया जा रहा है व वैक्सिनेशन हेतु टीम बनाकर घर घर भ्रमण कर प्रयास किया जा रहा है परंतु  अंदरूनी क्षेत्रों में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर गलत अफवाहों के फैलने के कारण   लोग वैक्सिनेशन कराने में रुचि नहीं ले रहे है इस बात की जानकारी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधि.दीपिका शोरी को उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया जिस पर दीपिका ने धुर नक्सलप्रभावित क्षेत्र मुंडूम,पेंडलनार,मुठेली आदि गाँव मे जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की व उन्हें मास्क व सेनेटाइजर वितरण करते हुए कोरोना महामारी के गंभीर परिणाम बताते हुए वैक्सिनेशन हेतु जागरूक किया ।


युवाओं में नपुंशकता का फैला दुष्प्रचार


दीपिका ने बताया कि अंदरूनी क्षेत्रों में युवाओं के बीच वैक्सिनेशन के पश्चात नपुंशक होने  व महिलाओं में बांझ होने का दुष्प्रचार हो गया है जिसकी वजह से ग्रामीण इसमे रुचि नहीं ले रहे हैं जिसका परिणाम इन वैक्सिनेशन सेंटरों में देखने को मिला ।नक्सल प्रभावित ग्राम मुठेली का एक 22 वर्षीय युवक जो रायपुर रविशंकर विश्व विद्यालय में अध्ययनरत है वह भी वेक्सीन हेतु तैयार नहीं था जिसे मैने बहुत समझाया जिसके पश्चात उसने स्वयं व अपने गाँव वालों को भी वैक्सीन लगाने हेतु सहयोग करने में अपनी सहमति दी।




बाहरी लोगों को देखकर दरवाजा बंद कर रही है महिलाएं


दीपिका ने बताया कि ग्रामीणों में वैक्सिनेशन को लेकर दुष्प्रचार इस कदर हावी है कि बाहरी व्यक्तियों को देखकर महिलाएं घरों का दरवाजा भी बंद कर रही है उन्होंने कहा कि जब हम नक्सलप्रभावित गाँव मुंडूम पहुंचे तो यह माहौल देखने को मिला महिलाओं ने मुझे स्वास्थ विभाग का समझकर दरवाजा बंद कर लिया पर जब कुछ युवाओं ने उन्हें हमारे बारे में बताया तब वो घरों से निकली जिसके पश्चात मैंने मॉस्क व सेनेटाइजर देते हुए उन्हें वैक्सिनेशन के महत्त्व को बताया।



रोकेल के आसपास जनसंख्या कम करने का दुष्प्रचार


रोकेल के वैक्सिनेशन सेंटर में जाकर पता चला कि वहां पर लोगों में इस बात का दुष्प्रचार किया गया है कि सरकार जनसंख्या कम करने हेतु यह वैक्सीन लगवा रही है जिसके बाद वहाँ के ग्रामीणों को भी इस दुष्प्रचार से दूर रहकर वैक्सीन के महत्त्व को बताकर वैक्सिनेशन हेतु जागरूक किया


इसके साथ ही रानीबहाल,पूजारीपाल,गंजेनार, गुडरा क्षेत्र का भी दौरा कर वैक्सिनेशन टीम से मुलाकात की व आ रही समस्याओं की जानकारी ली ,साथ ही कहा कि शासन को बड़े स्तर पर वैक्सिनेशन हेतु जन जागरूकता लाने की आवश्यकता है जिससे इस अभियान में पूर्ण सफलता प्राप्त हो।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad