अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर -- राज्य शासन के आदेशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी शासकीय और निजी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की कक्षायें 02 अगस्त सोमवार से संचालित होना प्रारंभ हो जायेगा। इसी प्रकार कक्षा छठवीं , सातवीं , नौवीं और ग्यारहवीं को छोड़कर शेष सभी कक्षायें अर्थात् कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक और आठवीं की कक्षायें भी 02 अगस्त से संचालित होंगी। यह सभी कक्षायें उन जिलों में प्रारंभ की जा रही है , जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर पिछले सात दिनों में एक प्रतिशत तक हो। राज्य शासन के निर्णय अनुसार सभी प्रायमरी स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक तथा माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठवीं के संचालन के पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिये संबंधित ग्राम पंचायत और स्कूल की पालन समिति की अनुशंसा आवश्यक होगी वहीं शहरी क्षेत्रों के लिये संबंधित वार्ड पार्षद और स्कूल की पालन समितियों की अनुशंसा जरूरी है। हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की कक्षायें संचालित करने के लिये ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों सहित पालन समिति की अनुशंसा की आवश्यकता नहीं होगी। राज्य शासन के निर्णय अनुसार वर्तमान में छठवीं , सातवीं , नौवीं और ग्यारहवीं की ऑफलाईन कक्षायें प्रारंभ नहीं की जा रही हैं। भविष्य में इन कक्षाओं को संचालित करने का निर्णय राज्य शासन द्वारा जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी दर में निरंतर संभावित गिरावट और उसके प्रसार के सम्यक आंकलन पश्चात् यथा समय लिया जायेगा। राज्य में इन ऑफलाईन (प्रत्यक्ष रूप से संचालित) कक्षाओं के अलावा सभी स्तर की ऑनलाईन कक्षायें पूर्व की भांति संचालित होती रहेंगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.