मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
चांपा - छत्तीसगढ़ शासन की मंशा प्रदेश के अनुरूप हर गाँव में सभी परिवार को स्वच्छ शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने हेतु विगत वर्षों में करोड़ों रुपये खर्च कर पाईपलाइन बिछाने का कार्य कराया गया है। जिसमें जल शुल्क वसूलने के बाद भी उपभोक्ता को इस योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को नगरपालिका अधिकारी,कर्मचारी को लिखित रूप से अवगत कराये जाने पर उनके द्वारा बेतूका और बेढंगा जवाब दिये जाने से जन आक्रोश फैला हुआ है।नगरपालिका के तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशी शुक्ला से मिलकर समस्या बताये जाने पर नल कनेक्शन कटवाये जाने की सलाह दिया गया। इस तरह अमानवीय व्यवहार किये जाने पर विभाग के उच्च अधिकारी एवं अविलंब विवेचना कर उचित कार्रवाही किये जाने की आवश्यकता है।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के नगरपालिका परिषद चाम्पा में सुचारु जल प्रदाय योजना हेतु नगर पालिका परिषद में विगत वर्षों में करोड़ों रुपये खर्च कर पाइपलाइन बिछाने कार्य कराया गया है। इसके बावजूद जल प्रदाय सुचारु रूप से नहीं हो पाना नगर पालिका परिषद के अधिकार एवं कर्मचारियों के तथ्यविहीन कर्त्तव्यों पर प्रश्न चिह्न लगा रहा है।
इस संबंध में मोहल्ले के निवासी मोहन कुमार द्वारा बताया गया कि नया नल कनेक्शन के लिये मेरे द्वारा नगरपालिका परिषद चाम्पा मे 5600/(पाँच हजार छै सौ रूपये)आवेदक के द्वारा जमा किया गया था। नगरपालिका के द्वारा उचित जल प्रदाय नहीं होने के बावजूद हर माह जल शुल्क 180 रूपये हर माह पिछले डेढ़ साल से जमा किया जा रहा है , किसी माह विलंब होने पर विलंब शुल्क लिया जाता है। इस संबंध में नगरपालिका परिषद चाम्पा के अध्यक्ष जय थवाईत का कहना है कि आपके नल कनेक्शन में दिन के 11 बजे (15-20 मिनट , 10-15 लीटर पानी मिलता है) दिया जा सकेगा जबकि जल शुल्क अनिवार्य और नियमित रूप से पटाना पड़ेगा। चाम्पा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्र 1 हनुमान धारा रोड पानी फिल्टर के पास नया नल कनेक्शन के लिये 5600/ (पाँच हजार छै सौ रूपये )आवेदक के द्वारा जमा किया गया था। पिछले साल मार्च-अप्रैल में नल कनेक्शन दिया गया जिस पर कनेक्शन के दिन से ही पानी एक समय 11 बजे ही आता है । जिसकी मौखिक शिकायत संबंधित कर्मचारियों को किया जिस देखते हैं कहकर आश्वासन दिया गया। समस्या समाधान ना होने पर कार्यालय में लिखित रूप से समस्या को बताया गया। कुछ दिन इंतजार किया फिर जल दोनो समय उचित मात्रा में जल प्रदाय हेतु लिखित में दिया गया है वहाँ पर 20-25 घर है परन्तु एक भी सार्वजनिक नल नहीं उपर से फिल्टर के गेट के पास सार्वजनिक नल मे भी पानी नहीं आना आसपास के लोगों के लिये भारी पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें छग शासन जहाँ एक ओर हर परिवार को 55 लीटर स्वच्छ शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद चाम्पा द्वारा शासन की मंशा को ठेंगा दिखाते हुये शासन द्वारा उचित एवं कड़ी कार्यवाही के इंतजार में दिखाई पड़ रही है। छग सरकार इस मामले को लेकर क्या कार्यवाही करती है या संज्ञान में आने के बावजूद भी अन्य शिकायतों की तरह इस मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.