सूरजपुर - 26 जुलाई 2021, कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं कलेक्टर कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, आदिवासी विकास विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, भु-अभिलेख शाखा, जिला योजना एवं सांख्यिकी व अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयीन सामाग्रियों व पंजियों का रख-रखाव व्यवस्थित करने एवं कार्यालयों में पर्याप्त साफ-सफाई करते हुये कार्यालय को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।
कार्यालय में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए कलेक्टर ने किसी भी शाखा में अलमारियों का केबिन बनाकर कर्मचारी को न बैठने देने हेतु विभाग प्रमुख को निर्देशित किया है। कार्यालय की बैठक व्यवस्था में सुधार लाने, सभी कक्षों की नियमित साफ-सफाई कराने, अनुपयोगी समाग्रियों का नियमानुसार राईट-आफ कराने, कार्यालय में अनावश्यक रूप से रखे दस्तावेजों को पंजीबद्ध कर रिकार्ड रूम में जमा कराने भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने हितग्राहियों की सुविधा के किये कर्मचारियों के डेस्क पर नाम एवं पदनाम की पट्टिका लगवाने कहा है तथा जिन कर्मचारियों का आई कार्ड नहीं बनाया गया है उनका आई कार्ड बनवाने विभाग प्रमुख को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों का समय से कार्यालय में उपस्थित होने सख्त निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.