Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 10, 2021

डॉ मुखर्जी के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया साकार : बृजमोहन अग्रवाल

  



मुखर्जी के सिद्धांतों को अपनाकर कर संगठन हित में कार्य करने का आह्वान


बेमेतरा. शुक्रवार को जिला भाजपा की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रमुख वक्ता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों राष्ट्रवादी विचारधारा को अपने जीवन में उतारने की सीख दी। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के सिद्धांतों को अपनाकर कर संगठन हित में कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में भाजपा बेमेतरा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, जिला सन्गठन प्रभारी अजय राव, पूर्व संसदीय सचिव लाभचन्द बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चन्देल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेन्द्र वर्मा एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी सहित वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए.


प्रभारी वक्ता अग्रवाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ था। वह भारत के पहले इंडस्ट्री और सप्लाई मंत्री बने थे। डॉ मुखर्जी अनुच्छेद 370 के खिलाफ थे। इसके चलते नेहरू की कैबिनट से इस्तीफा देने के बाद 1951 में उन्होंने जनसंघ की स्थापना की थी। 23 जून, 1953 को जम्मू-कश्मीर की जेल में उनकी मृत्यु हो गई थी।


उम्होने कहा कि डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी हमसबों के आदर्श हैं। उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मनाकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है। आज समय आ गया है जब मुखर्जी जी के सपने को साकार किया जाया। उन्हों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार करने के लिए लगे हुए हैं। उनकी इच्छाम थी कश्मीोर भारत का अभिन्न  अंग है, इस कारण वहां के लिए विशेष नियम, संविधान और झंडा नहीं होने चाहिए। संपूर्ण भारत में एक नियम, एक संविधान और एक झंडा हो। इसके लिए डॉ श्याभम प्रसाद मुखर्जी संघर्ष करते रहे। उनके इस सपने को साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीकर से धारा 370 हटा दिया। इस निर्णय का स्वाेगत पूरे देश में किया गया। आज भारत अखंड होने के कगार पर है।  


जिलाध्यक्ष जोशी ने जिला सन्गठन के कार्यो की जानकरी देते हुए आगामी कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओ को कमर कसे की बात कही. बैठक का संचालन जिला महामंत्री विकास दीवान एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने किया.


बैठक में जिला उपाध्यक्ष फिरतु राम साहू, राजा पांडेय, विजय सुखवानी, पुष्पा साहू, रीना साहू, दयावंत धर बांधे, देवादास चतुर्वेदी, परमेश्वर वर्मा,दीपेश साहू,  लक्ष्मीलता वर्मा, आकिब मलकानी, बबलु राजपूत, निशा चौबे, मधु रॉय, संजीव तिवारी, कृपाशंकर त्रिपाठी, विकास घरडे, दीपक तिवारी, होरिलाल सिन्हा, मोंटी साहू, डॉ जगजीवन खरे, गिरेन्द्र महिलांग,अमिता बघेल, चन्द्रपाल साहू, मिन्टू बिसेन, अश्वनी साहू, बलराम पटेल, कपिल बंजारे, परस वर्मा, संतोषी साहू, सुरेश निषाद,  योगेश वर्मा, युपेश साहू, संध्या नायक, सरिता कुम्भकार, तारन राजपूत, मधु राजपूत, महेंद्र जायसवाल, सहित पदाधिकारी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad