अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा -- शौच के लिये गई युवती के साथ शौचालय में घुसकर बेइज्जती करने की नियत से छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जैजैपुर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये जैजैपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थिया ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 28 जुलाई की रात्रि करीब नौ बजे शौच करने के लिये शौचालय गई थी , उसी समय गांव का दिलीप यादव पिता दाउ गौटिया यादव (उम्र 26 साल) साकिन खम्हारडीह थाना जैजैपुर द्वारा शौचालय में घुस कर बेइज्जती करने की नियत से हाथ बांह को पकड़ कर छेड़खानी करने लगा। प्रार्थिया द्वारा विरोध किये जाने पर मुंह को दबा दिया और चिल्लाओगे तो तुम्हे मार कर फेंक दूंगा कहकर धमकी देने लगा। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 117 / 21 धारा 354, 506 भादवि पंजीबद्ध कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकूर (भा.पु से) के दिशा निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा (रा.पु. सेवा) के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती शोभराज अग्रवाल के नेतृत्व एवं वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा महिलाओ से संबंधित अपराध पर त्वरित कार्यवाही के पालन में थाना जैजैपुर के अपराध क्रमांक क्रमांक 117 / 21 धारा 354,506 भादवि के आरोपी दिलीप यादव पिता दाउ गौटिया यादव उम्र 26 साल साकिन खम्हारडीह थाना जैजैपुर को आज दिनांक 30 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया जाकर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में हुआ जिसमें सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार , अरूण कुमार चन्द्रा , देवनारायण , जयनारायण कंवर , धनश्याम टण्डन का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.