बेलगहना....धान लोड ट्रक जा रहा था राइस मिल,खराब सड़क के कारण हुआ हादसे का शिकार।
गुणवत्ताहीन सड़क ऊपर से खस्ताहाल सड़क के गड्ढों पर ऐसा पिचिंग कार्य कि बाइक ही धंस जाए, ऐसे में ट्रक तो पलटना ही था। पी डब्लू डी के एस डी ओ साहब महज बाइट देने ही पहुंचे होंगे तभी उनकी मौजूदगी में प्रारंभ हुए पिचिंग कार्य की यह दशा है।
गिट्टी व मिट्टी मिलाकर पिचिंग भरा जा रहा है जिसमें आज दोपहर बैलेंस बिगड़ने से ट्रक क्रमांक सी जी 07 सी 4623 पलट गया।
बीते दिनों कोनचरा रोड के मरम्मत व डामरीकरण के लिए आसपास के लोगों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी जिसके चलते केवल पिचिंग कार्य कर लोगों को शांत करने उपाय मात्र किया गया है। जबकि इस प्रकार की दुर्घटना होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.