*सी एन आई न्यूज़ मुरैना से वीरेंद्र सिंह परिहार की खास रिपोर्ट*
*अम्बाह* बिधुत फीडर में भरा पानी कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा 33/11 के व्ही बिधुत उपकेंद्र कमतरी ग्राम बित्तकापुरा बिधुत वितरण केंद्र दिमनी से संचालित बिधुत फीडर बित्तकापुरा में फीडर तालाब के पास बना हुआ है बरसात अधिक होने से पानी फीडर में भर चुका है यहाँ से निकलने वाली सभी फीडरो की व्ही.सी.बी. चबूतरे पानी में डूबे हुए हैं जिससे यहाँ पदस्थ कर्मचारी घुटने तक पानी में घुसकर लाइन चालू बंद करने के लिए जान जोखिम में डालकर व्ही.सी.बी चबूतरे तक पहुंचते हैं यार्ड में केवल बिछी होने के कारण कभी भी बिधुत आघात लग सकता है फीडर परिक्षण सहायक संविदा पद पर पदस्थ पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि यहाँ से लगभग चालीस से पचास गाँव की बिधुत सप्लाई संचालित है अब बिधुत फीडर में पानी भरने से बिधुत सप्लाई भी बंद पड़ी है यहाँ पानी की समस्या कों लेकर कभी भी हो सकता है हादसा कंट्रोल रूम की छत भी ख़राब पड़ी है जिससे कंट्रोल रूम में बरसात का पानी आता है इन्होने कहा कि हम बिधुत बिभाग के अधिकारियो कों अवगत करा चुके है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.