अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - मुखबीर से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल चोरी के आरोप में दो मोबाइल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर जैजैपुर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर उप जेल सक्ति भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये जैजैपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पांडेय ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 13.07.2021 के 22.00 बजे से दिनांक 14.07.2021 के 1: 00 बजे के मध्य घर में रखा माइकोमैक्स कंपनी का मोबाइल जिसमे सिम नंबर 7987841715 लगा हुआ को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। उनकी रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 108/21 धारा 457 , 360 भादवि पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना पतासाजी में लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भा.पु से) अतिपुलिस अधीक्षक संजय महादेवा (रा.पु.सेवा) के द्वारा चोरी के प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में दिनांक 17/07/2021 को विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम भोथीडीह का एक लड़का जिसका नाम संजय कुमार कंवर है उसके पास चोरी का मोबाइल है। मुखबीर की सूचना पर ग्राम भोथीडीह जाकर आरोपी संजय कुमार कंवर को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। जिसमें ग्राम भोथीडीह में दो घरो से एक काला रंग का माइक्रोमैक्स मोबाइल एवं एक एम.आई. कंपनी का मोबाइल (दो मोबाइल) चोरी करना स्वीकार किया एवं मेमोरण्डम कथन पर चोरी किये गये मोबाइल को अपने घर में छिपा कर रखना बताने पर पर उक्त दोनो चोरी के मोबाइल एक काला रंग को माइक्रोमैक्स मोबाइल एवं एक एम.आई. कंपनी का मोबाइल जिसका ईएमआई नबर 353249053761033 है जुमला कीमती 15000रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा द्वारा पुलिस लिया गया। आरोपी संजय कुमार कंवर पिता सुधरान कंवरर उम्र 23 साल साकिन भोथीडीह का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर उप जेल सक्ती भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक व्ही० के० पाण्डेय थाना प्रभारी जैजैपुर के मार्गदर्शन सहित सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार , अश्वनी जायसवाल , कृष्ण कुमार राठौर , घनश्याम टण्डन , जयराम बिझवार का उल्लेखनीय योगदान रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.