गुण्डरदेही । संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत देवरी ब्लॉक के दौरे पर थे कार्यक्रम के बाद शाम को वे अपने कार से वापस गृह नगर अर्जुन्दा लौट रहे थे इस दौरान ग्राम भुरकाभाट के पास ग्राम अछोली निवासी विजय सोनकर अपने मोटरसाइकल से घर जा रहे थे इस बीच युवक सड़क पर बैठे मवेशी की झुंड से टकराकर गिर पड़े युवक की सिर पर चोट लगने से वह सड़क पर ही घायल अवस्था मे पड़े हुए थे । विधायक कुंवर सिंह निषाद ने अपने कार को रूकवा कर घायल युवक को उचित उपचार के लिए तत्काल अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.