बेलगहना.... कोटा थाना क्षेत्र के चौकी बेलगहना अंतर्गत ग्राम छतौना में चल रहा अवैध रूप से रेत खनन, छतौना रेत घाट से रात में हाइवा से रेत परिवहन किया जाता है। अधिकारियों की गहरी नींद का फायदा उठा ओवरलोड हाइवा रेत लेकर पंडरिया तक का सफर तय कर रही है।
शनिवार रात लगभग 8 बजे हाइवा रेत लेकर निकले ही थे कि दालसागर के पास एक हाइवा cg-09-JA-8246 का पट्टा टूट गया। रेत घाट की लीज खत्म होने के बाद ठेकेदारों की मनमानी डंप किए हुए रेत को अवैध रूप रात्रि में अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर किया जा रहा है सप्लाई। हाईवा के ड्राइवर ने बताया रात्रि में 7 गाड़ी निकल चुकी है यह आठवीं गाड़ी थी। ड्राइवर से पूछने पर रॉयल्टी पर्ची मांगने पर कहां के मुंशी रॉयल्टी पर्ची रखा है 15 तारीख के बाद सभी रेत खदानों का लीज खत्म हो जाती है अब देखना है
प्रशासन क्या कदम उठाती है।हाइवा खड़ी होने की सूचना बेलगहना तहसीलदार शिवम पाण्डेय व चौकी प्रभारी बेलगहना अजय वारे को दी गई।चौकी प्रभारी अजय वारे के कहने पर चौकी स्टाफ दाल सागर गाड़ी के पास पहुंची और अवैध रूप से लदी रेत से हाईवा ड्राइवर को बेलगहना चौकी गाड़ी को लाने की बात कह कर चले गए। जहाँ तहसीलदार शिवम पाण्डेय ने इस हेतु उचित कार्यवाही करने की बात कही है।वहीं चौकी प्रभारी अजय वारे का कहना है कि रेत घाट की लीज खत्म हो गई है अवैध रूप से रेत परिवहन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.