जानिए वो विभिन्न मुद्दे क्या क्या है।
दल्लीराजहरा- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर जी के निर्देशानुसार आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की ब्लॉक कार्यालय में विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक बैठक आहूत की गई।
*जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।*
(1) *दिनांक 06/07/2021 को प्रातः 10 बजे पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम,महंगाई के विरोध में संतोष व ज्ञानू पेट्रोल पंप के समीप हस्ताक्षर अभियान एवं थाली पीटने का कार्यक्रम रखा गया है।*
2 *कोविड 19 राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान के तहत कोरोना योद्धा समन्वयक और कोरोना योद्धा प्रभारी की नियुक्ति की गई प्रभारियों को डोर टू डोर जाकर कोरोना संक्रमण से हुए क्षति की जानकारी लेना है और प्रपत्र में भरना है।*
3 *केवटी से रायपुर पैसेंजर ट्रेन का फेरा बढ़ाने के लिए स्टेशन मास्टर को 06/07/2021 तारीख को ज्ञापन सौंपा जाएगा।*
4 *ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को शाम 5 बजे राजहरा के विभिन्न वार्डो में किया जायेगा।*
5 *हर रविवार को ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा कांग्रेस पार्टी के अति वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया जाना है उसी तारतम्य में श्री महेश ढोले जी का और श्रीमती चंद्रकांता कुमार मैडम जी का उनके घर जाकर सम्मान किया गया।*
6 *आज ब्लॉक पदाधिकारी पारसमल जैन और जागेश्वर गंधर्व के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर दोनों बधाई दिया गया।*
*इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ,मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व जिला महामंत्री काशीराम निषाद व रतिराम जिला सचिव के. ईश्वर राव, पूर्व युंका अध्यक्ष जोगेंद्र ठाकुर, जिला इंटक अध्यक्ष भूपेंद्र दिल्लीवार,ब्लॉक उपाध्यक्ष पारसमल जैन, सिल्वा जगन्नाथ, ब्लॉक महामंत्री प्रवीण शर्मा,श्रीनिवास राव,हरीश खस,प्रदीप बाघ कोषाध्यक्ष नवीन कथूरिया,अजय छाजेड़, प्रवक्ता जेबा कुरैशी,ब्लॉक सयुक्त महामंत्री सुरेश कुमार ठाकुर, घनश्याम शर्मा, जितेन्द्र मेश्राम,रूबी एंथोनी,जागेश्वर गंधर्व, फ्रांसिस कालोनी,विल्सन मैथ्यू,अर्जुन यादव, तरणजीत, सुरेंद्र यादव, आशीष चुरेंद्र सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।*
*विवेक मसीह*
*प्रभारी महामंत्री*
*(संगठन एवं प्रशासन)*
*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा*
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.