सीएससी/एलएस के संचालकों की बैठक संपन्न
(निर्धारित राशि से अधिक लेने पर लाइसेंस होगा निरस्त) पटवारियों की बैठक लेकर दिए सख्त निर्देश
छुईखदान,,,,,,कलेक्टर महोदय के निर्देशन में छुईखदान तहसील अंतर्गत संचालित लोक सेवा केंद्र, सीएससी संचालकों की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती निष्ठा पांडे तिवारी के द्वारा ली गई। बैठक में श्रीमति निष्ठा पांडे ने कहा कि सभी लोक सेवा केंद्र और सी एस सी सेन्टर मैं सेवा प्रदाय किए जाने वाले कार्यों की सूची, शासन द्वारा निर्धारित दर सूची का तीन दिवस के भीतर प्रदर्शन करने, के निर्देश दिए गए। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क से ज्यादा राशि नहीं लेने के भी सख्त निर्देश दिए गए। केंद्रों में प्रदाय की जाने वाली निशुल्क सेवाओं का भी खास तौर पर सूचना बोर्ड में प्रदर्शित किए जाने के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र , सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्र, हेतु लिए जाने वाले दस्तावेजों एवं प्रक्रियाओं की सविस्तार से बताया गया। सभी संचालकों को संवेदनशील होकर कार्य करने कहां गया है।
बैठक में श्रीमती निष्ठा पांडे, तहसीलदार छुई खदान प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा उपस्थित थे।। ,,,,पटवारियों के बैठक में एसडीएम श्रीमती निष्ठा पांडे ने सख्त हिदायत दी है की सभी पटवारी अपने क्षेत्र में लगातार दौरा करें। दौरे पर रहकर आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुन कर उसका सटीक निराकरण करें। जो काम नियमानुसार करने योग्य ना हो उस पर सही मार्गदर्शन देवे। अपने हलके में रहकर जन चौपाल के रूप में भी लोगों की समस्या सुनकर संवेदनशीलता से राजस्व संबंधी कार्य करें।
राज्य शासन एवं कलेक्टर महोदय के मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी अहम भूमिका निभाए।
बैठक में अविवादित नामांतरण, बटवारा, नक्शा बतानकन्न, किसान किताब, डिजिटल हस्ताक्षर, सहित सभी राजस्व कार्य इमानदारी से समय बद्ध तरीके से करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आज की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी गंडई,, छुई खदान श्रीमति निष्ठा पान्डे, तहसीलदार छुई खदान प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, तहसीलदार गंडई त्रिभुवन वर्मा, नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा, सभी राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.