"नवोदय विद्यालय के कर्मचारियों में खुशियों का वातावरण"
नई दिल्ली । नवोदय विद्यालय समिति द्वारा 28/7/21 को ग्रुप D कर्मचारियों के मान सम्मान हेतु पदोन्नति के द्वार कई वर्षों पश्चात खोल दिया है, जिससे कर्मचारियों में हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है,
ज्ञात हो कि नवोदय विद्यालय इम्लाई वेलफेयर एशोशियन ने दिनाँक 30/04/2021 को माननीय आयुक्त महोदय को ग्रुप D कर्मचारियों के पदोन्नति के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया था,
नवेवा अध्यक्ष ने बताया कि नवोदय विद्यालय में सबसे कमजोर स्थिति सभी ग्रुप D, और इलेट्रीशियन ( जो कि पूरे विद्यालय के पानी-बिजली व मेंटेनेंस) कि होती है माननीय आयुक्त महोदय ने ग्रुप D के पदोन्नति का पत्र जारी कर कर्मचारियों में खुशी ला दी है , हमें आयुक्त महोदय से उम्मीद है कि इलेट्रीशियन के लिए भी 2400 पे ग्रेड व एक हेल्फर का सर्कुलर जारी कर कर्मियों को खुशियां प्रदान करेंगे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.