बालोद
सी एन आई न्यूज़
महिला एवम बाल विकास मंत्री अपने विधानसभा के विकास करने में विफल - कामता प्रसाद भंडारी (आप जिला सचिव बालोद)
बालोद:-जिला अंतर्गत विकास खंड डौंडीलोहारा विधानसभा में आने वाला ग्राम करियागोंदी जहां बच्चो को प्रारंभिक शिक्षा नही मिल पा रही है, इस विषय पर आम आदमी पार्टी बालोद जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने महिला एवम बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया पर तंज कसते हुए कहा की,हमारी आशा विधायिका एवम मंत्री जी से क्या रखे,जो अपने विधानसभा में विकास कार्य नही कर पा रही है,वो प्रदेश में विकास करेगी यह आशा रखना मतलब मन ही मन लड्डू खाने के समान है।महिला एवम बाल विकास मंत्री होने के नाते उन्होंने अपने छेत्र मे महिलाओं के लिए कुछ नही किया और न ही बच्चो के लिए जीता जागता उदाहरण है उनके गृह विधानसभा और गृह ग्राम से लगा हुआ करिया गोदी में एक आंगनबाड़ी का प्रबंध भी नहीं कर सकी।शिक्षा की बात करते है ये क्या करेंगे इनको ज्ञात होना चाहिए की हमारे प्रदेश मे शिक्षा की नींव है आंगनबाड़ी हम सबने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आंगनबाड़ी से पूरी की है, जब मंत्री महोदया नींव रखने में असमर्थ है तो क्या ये शिक्षा की दीवाल उठा पाएंगे, इनकी घोषणा,इनकी बाते,इनके वादे और इनके भाषण मतलब *लबरा के नौ नागर* के सिवाय कुछ भी नही।साथ ही पंकज जैन ने कहा की आने वाले चुनाव सत्र मे अगर आम आदमी पार्टी की सत्ता आती है तो हम शिक्षा और स्वस्थ का गढ़ बनाएंगे छत्तीसगढ़ को ये हमारी घोषणा नही केजरीवाल की गारंटी है।आम आदमी पार्टी बालोद जिला सचिव कामता प्रसाद ने कहा की मंत्री महोदया अपने विधानसभा के विकास में कार्य नही कर पा रही है,और इनसे प्रदेश के हित के कार्य के लिए आशा करना व्यर्थ है।साथ ही कामता प्रसाद जी ने कहा की बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में कांग्रेस की नई तस्वीर देख कर अपने छत्तीसगढ़ की स्तिथि देख कर आज मुझे बहुत बुरा लग रहा है किन्तु, हम इसके लिए फिर से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देंगे और आशा है की कलेक्टर महोदय हमारे कार्य को पूर्ण करेंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.