गुण्डरदेही । गुरुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला चिटौद मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कोविड का टीका लगाया जा रहा है जिसमे डॉ नीलकमल सिन्हा व नर्स एवं मितानिन बहनो के उचित मार्गदर्शन मे वैक्सीनेशन किया जा रहा है इसी क्रम मे ग्राम चिटौद के संगीत साधक गीतकार संगीतकार व लोकमंच सोनहा बादर के संचालक निर्देशक जितेंद्र साहू ने भी अपने पूरे परिवार के साथ कोविड सेंटर जाकर टीका लगवाया उन्होंने आम जनता से अपील कर कहा किसी अफवाहो पर ध्यान न देकर अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगाए जितेन्द्र साहू पहले भी अपने गीत संगीत के माध्यम से अपनी बेटी आकांक्षा साहू व सोनहा बादर परिवार के साथ मिलकर आल्हा लोक धुन व कर्मा गीत , जिनगी हे अनमोल संगी शरीर बर कवच बनावव जी कोविड के टीका लगावव जी , गीत के माध्यम से आम जनता को टीका लगवाने की अपील कर चुके है ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.