पिथौरा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आह्वान पर छत्तीसगढ़ के सभी मतदान केंद्र में बूथ कमेटी का सत्यापन
एवं बूथ का पुनर्गठन कर नए सदस्य जोड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान में जाकर किया जा रहा है इसी तारतम्य में भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं ज़िला संगठन मुंगेली के प्रभारी शंकर अग्रवाल ने पिथौरा मंडल के ग्राम लक्ष्मीपुर में पहुँचकर इस महाअभियान की शूरवात की तथा बूथ कमेटी का सत्यापन एवं पुनर्गठन कर नए सदस्य बनाए।
सर्वप्रथम ग्राम लक्ष्मीपुर पहुचने पर शंकर अग्रवाल का भाजपा नेता राम प्रसाद बारीक के नेतृत्व में ग्रामीण जन पुरुष एवं महिलाओं द्वारा कीर्तन पार्टी के साथ फूल माला एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रीतराम सूर्य,मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल,मंडल महामंत्री आशीष शर्मा,भाजपा नेता रैदास गोयल,विरेंद्र तिवारी,मन्नु ठाकुर,भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्की सलुजा,मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र साहू,सांसद प्रतिनिधि जतिन ठक्कर,ज़िला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा दुलीकेशन साहू,मौजूद रहे।
सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता शंकर अग्रवाल ने ग्रामीण जनो से चर्चा करते हुए कहा आप सभी कोरोना से बचाव हेतु सभी गाँव वाले ज़रूर टिका लगवाए टीकाकरण से ही हम कोरोना से बच पाएँगे इसलिए सभी टिका लगवाए एवं लोगों को टिका लगवाने के लिए प्रेरित करे उन्होंने आगे कहा की ढाई साल पहले कांग्रेस के लोगों ने आम जन किसान,युवा,महिला,मज़दूर सभी वर्गों को झूठ बोलकर,वादाखिलाफ़ी करके अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो गए लेकिन बीते ढाई सालो में छत्तीसगढ़ की जनता सब समझ चुकी है जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी तो आम जनमानस काफ़ी खुश थे गंगा जल को हाथ में लेकर झूठी क़सम खाने वालों को जनता सबक़ सिखाने को तैयार बैठी है।
शंकर अग्रवाल ने सभी ग्रामीण जनो से आह्वान किया की आने वाले चुनाव में आप सभी भाजपा के कमल फूल पर बटन दबाकर छत्तीसगढ़ में पुनः भाजपा की सरकार बनाए सभा में उपस्तिथ सभी लोगों ने दोनो हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि शत्रुघन भोई,घनपति दास,तुलराम प्रधान,सत्यनारायण प्रधान,सुकांत सोनी,गनाराम यादव,विनोद भोई,प्रहल्लाद बारीक,कैलाश भोई,मदन पटेल,नरसिंग पटेल,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ थे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.