Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, July 26, 2021

राष्ट्रपति की चार दिवसीय जम्मू -- कश्मीर , लद्दाख यात्रा

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


श्रीनगर -- महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने चार दिवसीय केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दौरे के क्रम में आज श्रीनगर हवाईअड्डे पर पहुंचे। जहां जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तथा पुलिस एवं केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई से 28 जुलाई तक के इस दौरे में पहले दिन रविवार को उनका कोई भी अधिकारिक कार्यक्रम नही था , वे राजभवन में ही रहे। वहीं दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति सोमवार को कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले और अदम्य साहस दिखाने वाले भारतीय सेना के जवानों को लद्दाख के कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये लद्दाख के द्रास जायेंगे। इस दौरान महामहिम के साथ चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रहेंगे। वे द्रास वार मेमोरियल में श्रद्धांजलि देने के बाद श्रीनगर लौट आयेंगे। बताते चलें कि इससे पहले वर्ष 2019 में खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति कारगिल विजय दिवस में हिस्सा लेने के लिये द्रास नहीं जा पाये थे और इसकी जगह उन्होंने यहां बादामी बाग क्षेत्र स्थित सेना की 15वीं कोर के मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी थी। इसके पश्चात राष्ट्रपति मंगलवार को श्रीनगर में  कश्मीर विश्वविद्यालय के 19वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे ,  इस दौरान वे 84 विद्यार्थियों को मेडल और डिग्रियां बांटेंगे। इस कार्यक्रम में उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और कश्मीर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो० तलत अहमद भी मौजूद रहेंगे। सभी कार्यक्रमों की समाप्ति के पश्चात राष्ट्रपति बुधवार को दिल्ली लौट जायेंगे। उनके अन्य कार्यक्रमों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि वे श्रीनगर के कुछ पर्यटक स्थलों पर भी जा सकते हैं। उनके दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसडी सिंह जम्वाल ने दौरे तक पुलिस कर्मियों के छुट्टी पहले से ही रद्द की हुई है।महामहिम की दौरे को लेकर सभी स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उनका जम्मू कश्मीर दौरा सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से काफी अहम है। केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत कर दिया गया है। एयरपोर्ट से लेकर उनके कार्यक्रम स्थलों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये  हैं। सभी प्रमुख नाकों पर चेकिंग तेज कर दी गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में उनके दौरे को देखते हुये कुछ समय के लिये यातायात भी प्रतिबंधित किया जायेगा। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के लिये सुरक्षा इंतजामों के तहत राजभवन (जहां राष्ट्रपति ठहरेंगे) जाने वाले दो मार्गों सहित शहर के कुछ इलाकों में  यातायात को रविवार से बुधवार तक के लिये दूसरे मार्गों पर परिवर्तन किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad