साजा नगर पंचायत सहित आसपास के गांवों में बीते कई महीनों से चलाई जा रही है, योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही। इन्हीं योजनाओं में शामिल गौठान और रोका-छेका भी शामिल है। इन योजनाओं को लागू करते समय सरकार द्वारा कहा गया था कि इससे सड़कों एवं अन्य स्थान वाले मनुष्यों को भुगतान के रूप में एक निश्चित ठिकाना मिलेगा वही उन्हें भरपूर चारा मिलने के साथ ही उनकी अच्छी देखभाल भी हो सकेगी। इसके साथ ही सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा होने से उनकेे कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। लेकिन वास्तविक में ऐसी स्थिति नहींं आई। आज भी मवेशी खुले में घूम रहे हैं। सड़कों पर जगह-जगह जमावड़ा लगाए दिखाई दे रहा है। इससे एक ओर जहां का उठान के लिए खर्च किए लाखों रुपए खर्च प्रतीत हो रहे हैं । वहीं दूसरी ओर सड़कों पर मवेशियों के जमावड़े के चलते आज भी लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। खुले में चराई पर रोक जरूरी। c.n.i.news raju sahu
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.