गुण्डरदेही । सर्व आदिवासी समाज गुण्डरदेही के द्वारा अपनी संवैधानिक मांगो को लेकर गुण्डरदेही नगर के धमतरी चौक मे अनिश्चित कालीन धरना मे बैठे सर्व आदिवासी समाज के लोगो ने बालोद जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौंपा समाज के पदाधिकारीयो ने मंत्री को बताया कि हमारी जो संवैधानिक अधिकार है उसे पाने के लिए विगत 19 जुलाई से धरना प्रदर्शन कर रहे है सरकार हमारी मांगो को पुरा करे । ज्ञात हो कि शुक्रवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर बालोद पहुंचे मंत्री उमेश पटेल वापसी के दौरान गुण्डरदेही मे कुछ समय के लिए रूके जहां आदिवासी समाज के लोगो ने धमतरी चौक मे उनका पुष्पहार से स्वागत कर ज्ञापन सौंपा । बड़ी संख्या मे मौजुद समाज के लोगो ने अपनी मांगो को पुरा करने मंत्री से आग्रह किया ।
ज्ञापन सौंपने वालो मे सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष थानसिंह मंडावी रविराय दिलीप मंडावी राजूलाल ठाकुर संतोष नेताम ढ़ालसिंह मंडावी रेखराम ठाकुर श्रीराम कतलाम पार्षद टीकाराम निषाद संतोषी धर्मेन्द्र साहू संतोष तारम शिवरतन मंडावी जगदीश शोरी भारत नेताम वीरेन्द्र सोनी नेमसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे समाज के पदाधिकारी मौजूद थे ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.