महासमुंद 10 जुलाई 2021/ प्राथी राजेन्द्र यादव पिता दादूराम यादव उम्र 43 वर्ष सा. वार्ड नं0 25 श्रीराम कालोनी महासमुंद थाना व जिला महासमुंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.07.21 को रात्रि 10:10 बजें इसकी पत्नी ने कर बताई की रोहित को एक लाल रंग ग्लैमर मोटर सायकल तीन लोग आये और रोहित को हो हल्ला क्यों कर रहे हो कहकर पकड़कर खीचने लगे। रोहित के मना करने पर वे तीनो लोग मिलकर उसे खीचकर सुरेश ठाकुर के घर के दरवाजे के पास ले लाये और उसके साथ मारपीट कर उसके सीने में चाकू से वार कियें। जिससे रोहित खून से लथपथ होकर वही गिर पड़ा। उक्त घटना पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायल रोहित को उठाकर जिला अस्पताल महासमुंद ईलाज के लिए लेकर गये जहाँ डॉक्टर द्वारा चेककर रोहित यादव को मृत्यु हो जाना बताया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना महासमुंद अप०क० 234 / 21 धारा 302,34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा उक्त अज्ञात आरोपियो को पकड़ने हेतु हुलिया के हिसाब से जिलें में नाकाबंदी की गई एवं आरोपी पता तलाश करने हेतु सायबर सेल टीम एवं थाना सिटी कोतवाली महासमुंद निर्देशित किया गया। जिसके तहत् सायबर सेल एवं थाना महासमुंद टीम द्वारा नाकेबंदी कर अलग-अलग दिशा में आरोपियों की पतासाजी कि जा रही थी तभी पूछताछ व अन्य हवालों से पता चला की कुम्हारपारा का रहने वाला जग्गु साहू अपने दो साथियों सोनू प्रजापति, किशन पाण्डेय रोहित यादव को एक लाल रंग ग्लैमर मोटर सायकल में आ करके रोहित यादव की हत्या करके फरार हो गया है।
जिसपर जग्गु साहू को रायपुर की ओर भागने की सूचना मिलने पर रायपुर रोड़ घोड़ारी के पास से जग्ग साहू को गिरफ्तार कर महासमुंद से उसके अन्य दोनो साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी जग्गु उर्फ जागेश्वर साहू ने बताया की गौरव चौरा कुम्हारपा में अपने साथी सोनू उर्फ टिकेश्वर प्रजापति व किशन पाण्डेय व अन्य साथियों के साथ अपसाथी जीवन का जन्मदिन मना रहे थे कि जग्गु साहू अपने मोटर सायकल लाल रंग की ग्लैमर में अपने साथी सोनू प्रजापति, किशन पाण्डेय के साथ जाकर वहा पे नीतू साहू के घर पहुचा तभी तीनो मिल करके रोहित यादव से मारपीट करने लगे और अपने पास रखे चाकू से रोहित की छाती पर वार कर हत्या कर दिया और मौके से सभी फरार हो गये थे। सभी आरोपियो ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। प्रथम दृष्टिया यह मामला प्रेमसंग एवं आपसी रंजिश का लग रहा है। जिसपर आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाह पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) नारद सुर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद शेर सिंह बंदे, सायबर सेल प्रभारी उनि० संजय सिंह राजपुत प्र०आर० प्रकाश नंद, श्रवण कुमार दास, मिनेश सिंह ध्रुव, आर० चम्पलेश सिंह ठाकुर, अजय जांगड़े, रवि यादव पियुष शर्मा, कामता आवडे द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपी
01. जोगेश्वर उर्फ जग्गु पिता खिलावन साहू उम्र 32 वर्ष सा. वार्ड नं० 25 कुम्हारपारा महासमुंद । 02. सोनू उर्फ टिकेश्वर पिता नरेन्द्र प्रजापति उम्र 18 वर्ष सा. वार्ड नं. 24 कुम्हारपारा महासमुंद । 03. किशन पाण्डेय पिता दामोदर पाण्डेय उम्र 26 वर्ष सा. वार्ड नं. 30 नया रावण भाठा महासमुंद |
जप्त सम्पति
01. घटना में प्रयुक्त ग्लैमर लाल रंग मो०सा० क सीजी 06 जी0टी0 3076/
02. घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू ।
03. घटना के समय आरोपियों द्वारा पहने खुन लगे कपड़े।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.