बिलासपुर
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट
कोटा बेलगहना.... वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित झा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा रश्मित कौर चावला द्वारा मरही माता भनवारटंग आसपास जंगलों में छिपकर शराब बेचने वालों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। 18-07-2021 को उक्त निर्देशन के अनुसार कार्यवाही करते हुए बेलगहना पुलिस द्वारा रेड करते हुए अलग अलग जगह से सफीक खान पिता स्व हिकमत उल्ला खान उम्र 37 साल साकिन करवा चौकी बेलगहना के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब व मुस्ताक कुरैशी पिता मो कयूम कुरैशी के पास से 07 लीटर महुआ शराब जब्ती की कार्यवाही कर धारा 34(2) आबकारी act की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में बेलगहना पुलिस प्रधान आरक्षक 431,199, आर 487,144 की अहम भूमिका रही।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.