महासमुंद 20 जुलाई 2021/ केंद्र सरकार कि महंगाई के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश महिला कांग्रेस के आव्हान पर शिव चौक नयापारा महासमुंद में कांग्रेस कमेटी के सभी नेतागण कार्यकर्तागण एवं मोहल्ला वासियों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
जिसमें विनोद सेवनलाल चंद्राकर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं डॉ.रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी महासमुंद की विशेष उपस्थिति में, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ढेलु निषाद,महिला शहर अध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन जी की उपस्थिति में केंद्र सरकार के विरोध में हल्ला बोल किया गया केंद्र सरकार द्वारा अच्छे दिन आने के वादे के साथ भारतवर्ष में आम जनता के लिए सबसे बुरे दिन लाने वाले मोदी सरकार के खिलाफ में सभी नेतागणों ने अपने भाषण में जमकर विरोध किया श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर जी द्वारा मोदी सरकार के द्वारा अपने उद्योगपति दोस्तों को जो फायदा पहुंचाया जा रहा है उसके बारे में कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि भारत में कभी भी कोई प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के हाथों कठपुतली नहीं बनी सिर्फ ए मोदी सरकार ही ऐसी सरकार है जो उद्योगपति के हाथों पूरे भारत को बेचने का प्रयास कर रहा है।
डॉक्टर रश्मि चंद्राकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा की जब केंद्र मैं कांग्रेस की सरकार थी तो गैस का दाम 2रुपये बढ़ने पर हाथों में चूड़ी लेकर विलाप करने वाले भारतीय जनता पार्टी के महिलानेत्री आज सिलेंडर के दाम 830 रुपये होने पर भी अपने-अपने घर में दुबके पड़े हुए हैं आज क्या ?भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं को यह महंगाई दिखाई नहीं देती? ऐसे झूठे वादे करने वाले मोदी सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।
शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा की "बहुत हुई महंगाई की मार कहने वाली मोदी सरकार" आज देश ने मैं इतना महंगाई ला दी है की गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवार को जीना दुश्वार हो गया है लेकिन नरेंद्र मोदी और उसकी सरकार अपनी पीठ आप ही ठोक रहे हैं। आम जनता देख रही है कि नरेंद्र मोदी के द्वारा झूठे वादे करके सत्ता हथियाने के बाद किस तरह से देश के लाभ वाले सारे संसाधनों को एक-एक करके बेचा जा रहा है जो कांग्रेसी पार्टी 70 साल में भारत को एक विकासशील देश बनाया था वह आज बेरोजगारों का देश बन चुका है।आर्थिक व्यवस्था खत्म हो चुकी है सिर्फ नरेंद्र मोदी की सरकार टीवी में दिखाई दे रहा है, जमीनी रूप से पूरे भारत को बर्बाद करने का ही काम किया गया है।
जिला महामंत्री संजय शर्मा ने उद्बोधन में चर्चा करते हुए महिलाओं से जब पूछा कैसे दाईअच्छा दिन आइस कि नई आइस हैं तब सभी महिलाओं ने, बुजुर्गों,ने नरेंद्र मोदी सरकार को बेतहाशा नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस पार्टी के बातों का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी को कभी भी वोट नहीं देने की संकल्प लिया।उक्त कार्यक्रम का आयोजन के संयोजक प्रदेश महिला प्रदेश सचिव श्रीमती राशि महिलांग के द्वारा की गई मोहल्लेवासी महिलाओं की भारी उपस्थिति के बीच में श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर,संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, डॉ.रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी महासमुंद,जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ढेलु निषाद,महिला शहर अध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन,नेताप्रतिपक्ष राशि महिलांग, जिला महामंत्री संजय शर्मा,कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी,शहर प्रभारी महामंत्री गुरमीत चावला,सुनील चन्द्राकर, डॉ.तरुण साहू,पार्षद कुमारी बाई,बबलू हरपाल,जगत महानंद, राजेश नेताम,तारा चंद्राकर नकवी मैडम,दशोदा ध्रुव,ममता चंद्राकर,सती चंद्राकर,अन्नू चंद्राकर,माया पांडे,सीमा ठाकुर,पाटकर,सीमा सेन,शहर उपाध्यक्ष राजू साहू,लखन चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर,तुलसी साहू मिन्दर चावला,जिला उपाध्यक्ष हुलास गिरी गोस्वामी,शहबाज राजवानी,मनोहर ठाकुर,बादल मक्कड़,आरिस अनवर,इमरान कुरैशी,आवेज खान,सूरज नायक,दीपक ठाकुर,दीपक चंद्राकर,विजय बघेल,जॉनी खान,ओमकार दास मानिकपुरी,देवेंद्र मेश्राम,धांसू देवार,कुणाल चन्द्राकर।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.